Name Astrology : जिन लोगों का नाम इस 'अक्षर' से शुरू होता है उन्हें कहते हैं 'कर्मवीर', अपनी मेहनत से लिखते हैं सफलता की कहानी
Astrology : व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर में भी जीवन की सफलता रहस्य छिपा होता है. जिन लोगों का नाम इन अक्षर से शुरू होता है, वे कहलाते हैं 'कर्मवीर'.
![Name Astrology : जिन लोगों का नाम इस 'अक्षर' से शुरू होता है उन्हें कहते हैं 'कर्मवीर', अपनी मेहनत से लिखते हैं सफलता की कहानी Astrology Boys or girls whose name starts with this letter are called Karmaveer success with hard work Name Astrology : जिन लोगों का नाम इस 'अक्षर' से शुरू होता है उन्हें कहते हैं 'कर्मवीर', अपनी मेहनत से लिखते हैं सफलता की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/a432873dcd4e5475580f0f33c29e63bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Name Astrology : गीता में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को परिश्रम का महत्च बताते हैं. गीता में भी सफलता के लिए परिश्रम यानि मेहनत को आवश्यक बताया गया है. आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति भी कहती है कि जीवन की सफलता परिश्रम पर निर्भर करती है. अन्य विद्वानों का भी मानना है कि बिना प्रयास किए सफलता मिलना मुमकिन नहीं है. इसीलिए परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. यानि सफल होना है तो परिश्रम करना ही होगा. जिन लोगों का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है, वे अपने परिश्रम से जीवन में सफलता की कहानी लिखते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
"A" अक्षर से जिन लोगों का नाम आरंभ होता है, वे आरंभ में अपने लक्ष्यों को लेकर इतने गंभीर नहीं रहते हैं, लेकिन जैसे-जैसे ऐसे लोगों की उम्र बढ़ती जाती है, उनमे जिम्मेदारी का एक जबरदस्त भाव पैदा होने लगते हैं. ऐसे लोग ऊर्जा और उत्साह से भरे रहते हैं. समय पर यदि ऐसे लोगों को सही मार्गदर्शन मिल जाए तो ये बहुत जल्द लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं. ऐसे लोग परिश्रम से नहीं घबराते हैं और मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त करते हैं.
Office Astrology: इन ग्रहों के कमजोर होने से ऑफिस में आपके काम का क्रेडिट ले जाता है कोई दूसरा
"R" अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है. वे काफी गंभीर और ज्ञान के मामले में जागरूक होते हैं. ऐसे लोग ज्ञान और परिश्रम का सही संतुलन बनाने में सफलता प्राप्त करते हैं. जीवन में आने वाली चुनौतियों से ऐसे लोग घबराते नहीं है. हर चुनौती का डटकर मुकाबला करते हैं और अपना मुकाम हासिल करने में सफलता प्राप्त करते हैं.
"L" अक्षर से जिन लोगों का नाम आरंभ होता है. ऐसे लोग शर्मीले स्वभाव के होते हैं. दूसरों के समाने खुलने में संकोच करते हैं. ऐसे लोग को समझ पाना मुश्किल होता है. ये अपने काम को लेकर बहुत गंभीर रहते हैं. ये अपने कार्यों को गुप्त रखकर उसे पूरा करने में जुटे रहते हैं. ये परिश्रम से कभी नहीं भागते हैं. अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए ये हर संभव त्याग भी करने को तैयार रहते हैं. ऐसे लोग अपने लक्ष्य को पाने में सफलता प्राप्त करते हैं. इन्हे मान सम्मान भी प्राप्त होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Horoscope 17-18 December 2021:17- 18 दिसंबर को इन राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें अपना भविष्यफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)