Planet Role in Business: व्यापार में मुनाफे के लिए ग्रह अनुसार करें ये उपाय, इन 3 कारोबार में मिलेगी सफलता
Astrology Business profit: शास्त्रों में बिजनेस का ग्रहों से संबंध बताया गया है. जानते हैं किस व्यापार का कौन से ग्रह से संबंध है और उन ग्रहों को मजबूत करने के उपाय.
Astrology Business Profit, Grah Upay: शास्त्रों में बिजनेस का ग्रहों से संबंध बताया गया है. ल्यापार में तरक्की या उसमें नुकसान के पीछे मेहनत के साथ कई हद तक ग्रह भी जिम्मेदार होते हैं. ग्रह कमजोर हो तो व्यक्ति दिवालिया होने की कगार पर आ जाता है. वहीं अगर कुंडली में ग्रह मजबूत हो तो व्यवसाय में दिन दोगुनी रात चौगुनी सफलता मिलती है. हर व्यापार में ग्रहों की अहम भूमिका मानी जाती है. आइए जानते हैं किस व्यापार का कौन से ग्रह से संबंध है और उन ग्रहों को मजबूत करने के उपाय.
शिक्षा संबंधी व्यवसाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिक्षा संबंधित व्यापार, कोचिंग सेंटर का बिजनेस का संबंध बुध, गुरु और शुक्र से माना जाता है.
- बुध को बुद्धि का कारक माना जाता है वहीं देवताओं के गुरु बृहस्पति का भी शिक्षा से संबंध होता है.
- इस व्यवसाय में सफलता पाने के लिए भगवान भोलेनाथ की आराधना करें.
- प्रतिदिन भगवान शिव को सफेद या पीले फूल अर्पित करें.
- शिव पूजा के समय ''ऊं आशुतोषाय नम:'' मंत्र का जाप करना चाहिए.
लोहा, पेट्रोल या कोयले का बिजनेस
- इन व्यापार का संबंध शनि ग्रह से है. वहीं कुछ हद तक मंगल का भी इसमें प्रभाव होता है.
- इन बिजनेस में कामयाबी हासिल करने के लिए दाहिने हाथ की मध्य अंगुली में लोहे का छल्ला पहनना चाहिए. इसे पहनने से पहले किसी ज्योतिष की सलाह जरूर लें
- इन व्यापार में उन्नति और शनि की शुभता पाने के लिए दाहिनी कलाई में काला धागा बांधें या फिर काले पट्टे वाली घड़ी पहनें.
- रोज ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का 108 बार जाप करें.
- प्रत्येक शनिवार को तिल से बने भोजन का दान करें.
खाने-पीने की चीज़ों का कारोबार
- अनाज का कारोबार बृहस्पति से जुड़ा है लेकिन जहां पके हुए भोजन जैसे होटल, रेस्टोरेंट आदि व्यापार का शुक्र ग्रह से संबंध है.
- खाद्य पदार्थ के व्यवसाय में तरक्की पाने के लिए श्री कृष्ण की आराधना करें.
- हर दिन सुबह-शाम 108 बार क्लीं कृष्ण क्लीं मंत्र का जाप करें.
- रोजाना सफेद या पीले चंदन का तिलक लगाएं.
- बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए पीले रंग का रुमाल हमेशा साथ रखें.
- शुक्र को मजबूत करने के लिए शुक्रवार का व्रत करें, इससे मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होगी.
Ashoka Plant Benefit: घर में या आसपास लगा है अशोक का पेड़, तो जान लें ये 5 जरूरी चीजें
Nariyal Totke: कलश पर क्यों रखते हैं नारियल? जानें इसके 3 उपाय और फायदे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.