(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Comet: 50 हजार साल बाद पहली बार धरती की ओर आ रहा है यह धूमकेतु, फरवरी में देख सकेंगे यह अद्भुत नजारा
Astrology, Comet: वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक धूमकेतु 50 हजार साल बाद फिर से धरती की तरफ आ रहा है. यह फरवरी में पृथ्वी के 4.20 करोड़ किमी दूर से निकलेगा, जिसे नग्न आंखों से देखा जा सकेगा.
Astrology, Comet, Dhumketu: वैज्ञानिकों के मुताबिक, फरवरी 2023 की शुरुआत में अंतरिक्ष में एक अद्भुत नजारा दिखाई देने वाला है. जिसे नग्न आंखों से देखा जा सकेगा. दरअसल वैज्ञानिकों में यह एक बहुत ही कौतूहल का विषय बना हुआ है कि एक धूमकेतु पृथ्वी के निकट से गुजरने वाला है जो कि अन्य धुमकेतु से अलग है. यह धूमकेतु हजारों सालों में एक बार ही दिखता है. इस बार यह करीब 50 हजार साल पहले यानी हिमयुग में आया था.
क्या नाम है इस धूमकेतु का और अब अगली बार कब दिखाई देगा?
वैज्ञानिकों के अनुसार इस धूमकेतु का नाम C/2022 E3 (ZTF) है. यह अगले महीने यानी 1 या 2 फरवरी 2023 में अंतरिक्ष में दिखाई देगा. यदि आपके इलाके में आसमान साफ़ रहेगा तो आप इसे बिना टेलिस्कोप के देख सकेंगे अर्थात इसे नग्न आंखों से देख सकेंगे. यह धूमकेतु 1 या 2 फरवरी को पृथ्वी से करीब 4.20 करोड़ किलोमीटर दूर से निकलेगा. यह अगली बार कब दिखाई देगा? इसके बारे में भविष्यवाणी करना बहुत कठिन है लेकिन इसका पीरियड 50 हजार साल है तो ऐसे में कह सकते हैं कि यह अगले 50 हजार साल बाद दिखाई देगा.
मार्च 2022 में खोजा गया था C/2022 E3 (ZTF) धूमकेतु
कैलिफोर्निया की ज्विकी ट्रांसजिएंट फैसिलिटी के वैज्ञानिकों ने इस धूमकेतु को मार्च 2022 में खोजा था और तब से वे इसकी ट्रेकिंग कर रहे हैं.
कैसे बदला रही है धूमकेतु की स्थिति?
वैज्ञानिकों के अनुसार, 12 जनवरी 2023 को धूमकेतु C/2022 E3 (ZTF) की सूर्य से दूरी लगभग 16 करोड़ किलोमीटर रहेगी जबकि 1 या 2 फरवरी 2023 को इसकी पृथ्वी से दूरी करीब 4.2 करोड़ किलोमीटर रह जाएगी. अर्थात इस समय यह हमारी पृथ्वी से सबसे नजदीक होगा.
मौजूदा समय में यह धूमकेतु आंतरिक सौर मंडल (inner solar system) से गुजर रहा है. आने वाली 12 जनवरी को यह सूर्य के सबसे नजदीक पहुंचेगा. वहीं 1 - 2 फरवरी में यह पृथ्वी के सबसे नजदीक से गुजरेगा.
यह भी पढ़ें
Shukra Shani Yuti: आज होने वाला है शुक्र और शनि का मिलन, इन राशियों पर बरसेगा कहर, रहें सावधान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.