Astrology: रिश्ता चाहे जो भी हो इसकी डोर विश्वास (Belief) से बंधी होती है. चाहे फिर यह रिश्ता दोस्ती का हो, परिवार का हो, पति-पत्नी का या प्रेमी-प्रेमी का हो. किसी भी रिश्ते में जो बेशकीमती गुण है वह है ‘भरोसा’. लेकिन आजकल लोगों के बदलते व्यवहार के कारण किसी पर भी भरोसा करना मुश्किल हो गया है.
ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है, जिन पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं. बल्कि ये राशियां स्वभाविक रूप से अन्य राशियों की तुलना में इस गुण (भरोसा) को अधिक दर्शाती है, इसलिए आपको इन पर संदेह बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
आइये ज्योतिष (Astrology) के माध्यम से जानते हैं उन राशियों के बारे में जो विश्वास, भरोसा या वफादारी के ठोस स्तंभों के रूप में जानी जाती हैं और आप इन राशियों पर सबसे अधिक भरोसा कर सकते हैं.
इन राशियों पर नहीं करना चाहिए संदेह
वृषभ राशि (Taurus): यह राशि विश्वास और भरोसे का प्रतीक है. जोकि अपने अडिग स्वभाव और भरोसे की भावना के लिए जानी जाती है. इस राशि के लोग यदि एक बार किसी चीज के लिए किसी व्यक्ति से वादा कर दे तो, उसे जरूर पूरा करते हैं. वृषभ राशि वाले व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही स्थिति में विश्वसनीय और स्थिर रहते हैं. इसलिए आप इस राशि के जातकों पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer): गहरी भावनात्मकता, बुद्धिमत्ता और पालन-पोषण की प्रवृत्ति ही कर्क राशि वालों को अविश्वसनीय रूप से भरोसेमंद बनाती है. ये जीवन में रिश्तों को बहुत अहमित देते हैं. रिश्तों को बनाए और बचाए रखने के लिए ये कभी किसी का भरोसा नहीं तोड़ते. यह आपके बड़े से बड़े रहस्यों को सुरक्षित रख सकते हैं. इसलिए आप भी कर्क राशि वालों पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn): इस राशि के लोगों को जिम्मेदारी और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है. अगर ये किसी से कुछ वादा कर दे तो उसे जरूर पूरा करते हैं. मुश्किल समय में ये किसी का साथ देने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. इसलिए आप कभी भी मकर राशि वालों पर संदेह न करें.
ये भी पढ़ें: Budh Ast 2024: बुध अस्त हो रहे हैं 12 अगस्त से इन राशियों बढ़ सकती है परेशानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.