Astrology: गरीबी दूर करने के लिए राशि अनुसार करें ये काम, सात पुश्तों तक खत्म नहीं होगा धन
Astrology: गरीबी दूर करने के कई उपाय या टोटके बताए जाते हैं. लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार, इन उपायों को करेंगे तो आपकी निर्धनता और दरिद्रता जरूर दूर होगी और आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा.
![Astrology: गरीबी दूर करने के लिए राशि अनुसार करें ये काम, सात पुश्तों तक खत्म नहीं होगा धन Astrology do these upay or remedies according to zodiac get will remove poverty of life Astrology: गरीबी दूर करने के लिए राशि अनुसार करें ये काम, सात पुश्तों तक खत्म नहीं होगा धन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/1835701ca859d0e6d2d5b51a06d5021e1694954369618466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology: हर व्यक्ति यह चाहता है कि, उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहे और जीवन में गरीबी का सामना करना पड़े. इसके लिए व्यक्ति दिन-रात कड़ी मेहनत भी करता है. लेकिन इसके बावजूद घर पर दरिद्रता बनी रहती है.
आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक जीवन मुश्किल हो जाता है और खुशियां मानो मुंह मोड़ लेती है. शास्त्रों में गरीबी दूर करने के कई उपायों के बारे में बताया है, जिससे धीरे-धीरे गरीबी खत्म होने लगती है. लेकिन आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिसे आप अपनी राशि के अनुसार कर सकते हैं.
इन उपायों को गरीबी दूर करने के लिए रामबाण माना जाता है. अगर आप भी आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो राशि के अनुसार इन उपायों को जरूर करें. इससे आपको जरूर लाभ होगा. जानते हैं गरीबी दूर करने के लिए आपको अपनी राशि के अनुसार क्या करना चाहिए.
- मेष राशि (Aries): मेष राशि के स्वामी मंगल देव हैं. ज्योतिष में इन्हें ग्रहों का सेनापति कहा गया है. इसलिए मेष राशि वालों को कभी भी तेल, काले वस्त्र, काली गाय, जूते-चप्पल, लोहा आदि का दान नहीं करना चाहिए. वहीं आर्थिक लाभ के लिए आप लाल वस्त्र, लाल फूल, तांबा, केसर और कस्तूरी का दान कर सकते हैं.
- वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वालों के स्वामी शुक्र देव हैं. इसलिए आप चांदी, सफेद वस्त्र, घी, तेल, काले वस्त्र और लोहा का दान कर सकते हैं. इन चीजों का दान करने से शुक्र देव की कृपा प्राप्त होगी और धनलाभ होगा. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, आपको मूंगा, जमीन, लाल वस्त्र, लाल फूल, तांबा, केसर, कस्तूरी का दान करने से बचना चाहिए. इन चीजों का दान आपको दरिद्र बना सकता है.
- मिथुन राशि (Gemini): बुध ग्रह के स्वामित्व वाली राशि मिथुन को कांसा, हरी वस्तुएं, पैसे, पन्ना, शंख, फल आदि का दान समय-समय पर करते रहना चाहिए. इससे घर की सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. लेकिन आपको चावल,चीनी, चांदी, मोती, सफेद वस्त्र और घी का दान नहीं करना चाहिए.
- कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के स्वामी चंद्र हैं, जिसे मन और माता का कारक माना गया है. धन में वृद्धि के लिए आप सफेद-लाल वस्त्र, चांदी, घी, शंख, तांबा, केसर आदि का दान कर सकते हैं. लेकिन तेल, काले वस्त्र, काली गाय, लोहा, जूते, काले फूल आदि का दान करने से आपको बचना चाहिए.
- सिंह राशि (Leo): सूर्य ग्रह के स्वामित्व वाली सिंह राशि के लोगों को घर, दुधारू गाय, लाल-सफेद वस्त्र, सोना, तांबा, केसर, मूगा, चांदी, घी, शंख, मोती का दान करना उत्तम होता है. वहीं सिंह राशि वाले तेल, काले वस्त्र व गाय, लोहा, जूते, काले फूल का दान करने से बचें.
- कन्या राशि (Virgo): मिथुन की तरह कन्या राशि के स्वामी भी बुध हैं. ऐसे में आपके लिए बुध से संबंधित चीजें जैसे कांसा, हरे वस्त्र, घी, पैसा, पन्ना, शंख, फल का दान करना श्रेष्ठ रहेगा. लेकिन चावल,चीनी, चांदी, मोती, सफेद वस्त्र का दान करने से बचना चाहिए.
- तुला राशि (Libra): तुला राशि वालों को चांदी, मोती, सफेद-काले वस्त्र, घी, सोना, तेल, लोहा का दान करना चाहिए. क्योंकि ये वस्तुएं तुला राशि के स्वामी शुक्र से संबंधित हैं और इसके दान से शुक्र मजबूत होते हैं. लेकिन भूलकर भी मूंगा, जमीन, लाल वस्त्र, तांबा का दान न करें. इन चीजों का दान आपके निर्धनता का कारण बन सकता है.
- वृश्चिक राशि (Scorpio): मेष के बाद वृश्चिक मंगल के स्वामित्व वाली दूसरी राशि है. आपको किसी दूसरे व्यक्ति को काले तिल, शस्त्र, लोहा, तेल, काले वस्त्र, गाय, लोहा और काले फूल नहीं देने चाहिए. वहीं आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आप लाल वस्त्र, तांबा, केसर आदि का दान कर सकते हैं.
- धनु राशि (Sagittarius): इस राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. इसलिए गुरु ग्रह से संबंधित वस्तुओं जैसे पीली वस्तुएं, पुस्तक, भूमि, वस्त्र, तांबा, केसर और मूंगा का दान करना आपके लिए शुभ होगा. लेकिन काली गाय, काले तिल, लोहा, तेल, काले वस्त्र का दान करने से आपको बचना चाहिए.
- मकर राशि (Caprocorn): मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. शनि की कृपा पाने और धन लाभ के लिए आपको तेल, तिल, नीले और काले वस्त्र, ऊनी वस्त्र, लोहा, जूते-चप्पल आदि का दान करना चाहिए. लेकिन लाल वस्त्र, तांबा, केसर, सफेद वस्त्र, चांदी, घी, शंख का दान नहीं करना चाहिए.
- कुंभ राशि (Aquarius): मकर की तरह आपको तेल, तिल, नीले और काले वस्त्र, ऊनी वस्त्र, लोहा, जूते-चप्पल आदि का दान करना चाहिए और लाल वस्त्र, तांबा, केसर, सफेद वस्त्र, चांदी, घी, शंख का दान करने से बचना चाहिए.
- मीन राशि (Pisces): मीन राशि वाले धनलाभ के लिए इस राशि पीली रंग की चीजों, पुस्तक, शहद, भूमि, चंदन, केसर, मूंगा का दान करें. लेकिन काले तिल, शस्त्र, लोहा, तेल, काले वस्त्र, लोहा और जूते-चप्पलों का दान आपको गरीब बना सकता है.
ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में पितरों को कैसे दिया जाता है जल, जानें विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)