Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्र व्यक्ति के हर कार्य पर शुभ या अशुभ हर तरह से प्रभाव डालते हैं. जाने-अनजाने में हम कई बार ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो जीवन को प्रभावित करती है और इंसान समझ भी नहीं पाता कि वह किस कर्म का बुरा फल भुगत रहा है.


शराब की लत व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर देती है. अगर आप कार या कहीं भी शराब पीते (Drink alcohol) हैं तो संभल जाइए, वरना ये ग्रह शारीरिक हानि के साथ आर्थिक रूप से भी आपको कंगाल कर देगा. जानें शराब पीने, मांस (Non Veg) के सेवन से कौन सा ग्रह खराब होता है.


नशे की लत से दूषित होते हैं ये ग्रह


शास्त्रों के अनुसार शराब और मांसाहारी भोजन को राक्षसों का पदार्थ माना जाता है. इनके सेवन से शनि (Shani dev) क्रोधित होते हैं. जब व्यक्ति व्यभिचारी हो जाता है या शराब पीने लगता है तो शनि नीच और हानिकारक हो जाता है.


नशे की लत के लिए राहु (Rahu) भी जिम्मेदार होता है. राहु भी अशुभ फल देने लगता है. धन की हानि की साथ-साथ मान सम्मान भी चला जाता है. सेहत, दांपत्य जीवन को भी राहु बुरी तरह से प्रभावित करता है


भुगतने पड़ते है ये परिणाम (Drinking Alcohol Bad effects)


नशे की लत व्यक्ति की बुद्ध को नष्ट कर देती है वह सही गलत में अंतर नहीं समझ पाता और अनौतिक कार्य करने लगता है, जिसके परिणाम स्वरूप वह शनि के प्रकोप का कारण बनता है.


ऐसी स्थिति में व्‍यक्ति को कई बीमारियों, तनाव और धन हानि जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है. मां लक्ष्मी भी घर में वास नहीं करती. कार, घर या किसी भी स्थान पर शराब-मांस खाना धार्मिक दृष्टि से सही नहीं माना जाता.


वाहन का संबंध ज्योतिष में शुक्र और शनि ग्रह से माना गया है. शुक्र ग्रह जहां लग्जरी लाइफ प्रदान करता है वहीं शनि कर्मों के आधार पर फल प्रदान करता है. शुक्र का संबंध लक्ष्मी जी से भी है, लक्ष्मी जी साफ-सफाई और शुद्धता अधिक प्रिय है. वहीं शनि को अनुशासन और नियम प्रिय है.


इसलिए कार आदि में इस तरह के कार्यों को नहीं करना चाहिए. इससे दोनों ही ग्रह अशुभ फल प्रदान कर सकते हैं. यदि कार में किसी देवी-देवता की फोटो आदि लगा रखी है तो कदापि शराब-मांस आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. कार को नित्य साफ रखें और वाहन पर सवार होने से पहले हाथ जोड़े. गांव देहातों में आज भी इस परंपरा का पालन किया जाता है.


शराब की लत से छुटकारा पाने के उपाय (Alcohol addiction remove upay)



  • शिव का अंश रुद्राक्ष बुरी संगत, आदतों को दूर करने के लिए बहुत प्रभावशाली माना जाता है. नशे की लत से मुक्ति पाने के लिए पंच धातु में एकमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए, इसके लिए जानकार की सलाह भी लें.

  • रविवार या शुक्रवार को देवी दुर्गा की उपासना करें.

  • शराब पीने की आदत से छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार का व्रत रखें, दान दें


इन परिस्थिति में लग सकती है नशे की लत



  • जब कुंडली में लग्न में चंद्रमा विराजमान हो और वह षष्टम, एकादश भावों के स्वामी और राहु से प्रभातिव होता है तो व्यक्ति को शराब की लत लग सकती है.

  • जानकारों के अनुसार कुंडली में शुक्र और राहु के बीच संबंध हों तो व्यक्ति अधिक शराब पीने लगता है.


Buddha Purnima 2024 Date: बुद्ध पूर्णिमा 2024 में कब ? सही तारीख, स्नान-दान मुहूर्त, क्यों मनाते हैं ये पर्व जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.