Astrology For Hair Fall: इस भागदौड़ भरे जीवन के कारण व्यक्ति की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाती है और अक्सर तनाव के कारण इसका असर हमारे शरीर पर पड़ता है. बाल झड़ना भी इन्हीं सब चीजों का कारण है. बाल झड़ना आम बात है लेकिन अगर ये समस्या बढ़ती जा रही है तो इसकी खास वजह ग्रह दोष भी हो सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में कुछ ग्रह के अशुभ होने पर बाल तेजी से झड़ने लगते हैं. इस दौरान व्यक्ति को कोई दवाई या घरेलू नुस्खा भी आराम नहीं पहुंचाता. आइए जानते हैं कौन से ग्रह के कारण बाल झड़ते हैं.
किन ग्रहों के कारण बाल झड़ते हैं ? (Planets Causes Hair fall)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कुंडली में बुध, राहु दुर्बल हैं तो बाल झड़ने की समस्या आती है. इन ग्रहों की अशुभता के कारण व्यक्ति मानसिक तौर पर परेशान रहता है, तनाव पीछा नहीं छोड़ता और शरीर में बालों पर बुरा असर पड़ता है.
बाल झड़ने से राहु का है खास संबंध और उपाय (Rahu Upay for hair fall Remedies)
ज्योतिष के अनुसार राहु ग्रह का सीधा संबंध बालों से होता है और जब व्यक्ति की कुंडली में राहु कमजोर है तो ऐसे में बालों के झड़ने की समस्या अधिक हो जाती है. कुंडली में राहु की दशा ठीक होने पर ही इस समस्या का निवारण होता है. कुंडली में राहु को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन ॐ राम राहवे नमः मंत्र का जाप करें. शनिवार के दिन उड़द की दाल का दान करें.
ग्रहों की ऐसी स्थिति के कारण झड़ते हैं बाल
- बुध ग्रह के नीच राशि में या फिर छठे या आठवें भाव में होने पर व्यक्ति को बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है.
- यदि व्यक्ति की कुंडली में राहु, धनु या वृश्चिक स्थान पर विराजमान होता है तब बाल झड़ने के साथ निजी जीवन में उथल-पुथल मचाए रखता है.
- अगर सूर्य पर राहु की दृष्टि होती है तो बाल झड़ने की समस्या अधिक बढ़ जाती है. जब कुंडली में शनि नीच राशि में हो या छठे, आठवें भाव में मौजूद होता है, तब भी व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं.
Chaturmas 2023 Date: चातुर्मास में जरुर करें ये 5 काम, दौड़ी चली आएंगी खुशियां, धन की नहीं रहेगी कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.