Gajkesari Yoga in Kundali: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्र हर दिन बदलते हैं जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ता है. 15 अगस्त यानी आज ग्रह-नक्षत्रों के मिलने से एक शुभ संयोग बन रहा है. चंद्रमा और गुरु के एक साथ आने से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. यह गजकेसरी योग मीन राशि में बन रहा है. इसके अलावा आज रात 11 बजकर 23 मिनट तक धृति योग भी बन रहा है.


इन सभी शुभ योग का विशेष लाभ मीन राशि के जातकों को मिलने वाला है. आइए जानते हैं कि गजकेसरी योग क्या होता है और मीन राशि वालों को यह योग कैसे लाभ (Gajkesari yog benefits) पहुंचाएगा.


क्या होता है गजकेसरी योग 


सभी योग में गजकेसरी योग बहुत ही शुभ माना जाता है. यह जिस भी जातक की कुंडली में बनता है उसका भाग्य चमका देता है. गुरु और चंद्रमा के मिलने से यह योग जातक को विशेष धन लाभ कराता है. यह योग जिस जातक की कुंडली में बनता है उसका भाग्य प्रबल हो जाता है उस जातक के सुख-समृद्धि में अपार वृद्धि होती है. गजकेसरी योग के निर्माण से जीवन में सुख-शांति आती है. 


मीन राशि वालों को होगा लाभ


आज का दिन मीन राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला. इस राशि के जातकों की कुंडली में ही गजकेसरी योग का निर्माण हुआ है. इस खास योग की वजह से इस राशि के लोगों को आज आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है.यह योग आपको सभी कार्यों में सफलता दिलाएगा. इस योग के प्रभाव से मीन राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी.


Shakun Apshakun: शकुन-अपशकुन से जुड़ी हैं ये 6 बातें, जानें कब बनती है हानि की स्थिति


Name Astrology: दिल के साफ और प्यार के मामले में ईमानदार होते हैं G नाम वाले, जानें इनकी खास बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.