Astrology : इन राशि की लड़कियों से भूलकर भी नहीं लेने चाहिए पंगे, देती हैं मुंहतोड़ जवाब
Zodiac Sign : लड़कियों के मामले में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस राशि की लड़कियों से तो भूलकर भी नहीं उलझना चाहिए.
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियां भी मनुष्य के स्वभाव के बारे में बताती हैं. राशियों पर ग्रहों का प्रभाव पड़ता है. कुछ ग्रह सौम्य और शुभ होते हैं वहीं कुछ ग्रह क्रूर और उग्र माने गए हैं. इन्ही ग्रहों की शुभ-अशुभ स्थिति मनुष्य के स्वभाव को प्रभावित करती है. जिन लड़कियों की ये राशि होती है उन्हें क्रोध दिलाने की गलत भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में-
मेष राशि (Aries)- मेष राशि को राशि चक्र के अनुसार प्रथम राशि माना गया है. मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को एक उग्र माना गया है. इस सभी ग्रहों का सेनापति भी कहा गया है. मंगल का संबंध रक्त से भी है. जिन लड़कियों की राशि मेष होती है और कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर होती है या पाप ग्रहों से प्रभावित होती है तो इस राशि की लड़कियों को क्रोध बहुत जल्द आता है. ये क्रोध में हानि भी पहुंचा सकती हैं. इन्हें क्रोध नहीं दिलाना चाहिए. मंगल की स्थिति जब शुभ होती है, तो ऐसी लड़कियां बहुत ही निड़र होती हैं और समय आने पर ही क्रोध का प्रदर्शन करती हैं. जिन लड़कियों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है.
सिंह राशि (Leo)- सिहं राशि का स्वामी सूर्य है. सूर्य को सभी राशियों का राजा माना गया है. सूर्य आत्मा के भी कारक हैं. जिन लड़कियों की सिंह राशि होती हैं, उनका स्वभाव पल में माशा पल में तोला जैसा होता है, ये बाहर से कठोर दिखाने का प्रयास करती हैं लेकिन असल में भीतर से बहुत ही कोमल हृदय की होती हैं. इनके अधिकार क्षेत्र में जब कोई दखल देने का प्रयास करता है या फिर इनके सम्मान को ठेस पहुंचाता है तो ये उसे माफ नहीं कर पाती हैं. माकूल जवाब देती हैं. ये अपने शत्रु को पराजित करती हैं. जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि का स्थान राशि चक्र के अनुसार 10वां माना गया है. इस राशि के स्वामी शनि देव हैं. जिन्हें कर्मफलदाता और कलियुग का दंडाधिकारी भी कहा जाता है. शनि का स्वभाव क्रूर है. लेकिन ये सदैव अशुभ फल ही प्रदान करते हैं ऐसा बिल्कूल भी नहीं है. कुंडली में मजबूत स्थिति में होने पर ये शुभ फल भी प्रदान करते हैं. मकर राशि की लड़कियों को नियमों पालन करना अच्छा लगता है. जब कोई गलत बात करता है तो उसे ये बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं और अपना विरोध भी जताती हैं. इनके सामने सही को सही और गलत को गलत कहना चाहिए. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो ये उनसे नाराज हो जाती हैं. जिन लड़कियों का नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है उनकी मकर राशि होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Navratri 2022 : नवरात्रि का पर्व कब है? जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और प्रथम दिन की पूजा
Chanakya Niti : छात्र-छात्राओं के लिए बहुत काम की हैं 'चाणक्य' की ये अनमोल बातें, जरूर जानना चाहिए