Astrology, Lucky Kundly: आज का करीब –करीब हर युवा वर्ग सरकारी नौकरी चाहता है और उसके लिए यथासंभव प्रयास भी करता है. परंतु कडुवा सच यही है कि हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है. ज्योतिष के अनुसार कुंडली में ग्रह नक्षत्रों की कुछ विशेष परिस्थितियां सरकारी नौकरी के योग का निर्माण करती हैं. वैसे तो नौकरी का मुख्य कारक शनि ग्रह होता है. परंतु अन्य पाप ग्रह भी सरकारी नौकरी में विशेष भूमिका अदा करते हैं. ज्योतिष के मुताबिक, नौकरी का संबंध कुंडली के 6वें और 11वें भाव से होता है. इसके अलावा कुंडली में अग्नि और पृथ्वी तत्व की राशियां नौकरी पाने में सहायता प्रदान करती हैं.


कुंडली में ये विशेषता दिलाती है सरकारी नौकरी



  • सूर्य या चंद्रमा में से किसी एक का कुंडली में मजबूत स्थिति में होना सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करता है.

  • जब कुंडली में पांच पुरुषयोग में से कोई एक या अधिक, कुंडली में मजबूत स्थिति में हो.

  • कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत हो और शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही हो.

  • हाथ में बृहस्पति के पर्वत पर क्रास हो.

  • हाथ में सूर्य की दोहरी रेखा हो.


ये स्थितियां सरकारी नौकरी में पैदा करती हैं बाधा



  • कुंडली में बृहस्पति की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत होने से सरकारी नौकरी पाने में परेशानियाँ आती हैं.

  • जब कुंडली में ग्रहण योग या गुरु चांडाल योग हो तो भी सरकारी नौकरी में दिक्कते पैदा होती हैं.

  • कुंडली में शनि जब धन स्थान होते हैं तो सरकारी नौकरी में बाधा पैदा होती है.

  • हाथ की टूटी हुई भाग्य रेखा सरकारी नौकरी में मुश्किलें खड़ी करता है.


 




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.