Astrology September Predictions 2022, Shadashtak Yoga: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है या अपनी चाल बदलता है, तो इसका असर सभी राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है. इसके साथ ही देश दुनिया की स्थिति और परिस्थिति भी बदल जाती है. सभी ग्रह एक नियमित अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं. सितंबर महीने में कई प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है. पंचांग के मुताबिक सितंबर माह में सूर्य और शुक्र का राशि परिवर्तन होगा. वहीं बुध भी अपनी चाल बदल रहें हैं.


पंचांग के मुताबिक, मंगल, गुरु, शनि और राहु-केतु सितंबर महीने में किसी भी प्रकार का राशि परिवर्तन नहीं करेंगे.


सितंबर में बनेगा षडाष्टक योग और बुधादित्य योग


सितंबर महीने में सूर्य और शनि का षडाष्टक योग बनेगा. ज्योतिष में षडाष्टक योग को शुभ नहीं माना जाता है. बुध और सूर्य के सिंह राशि में मौजूद होने से बुधादित्य योग बनेगा. बुधादित्य योग शुभ योग माना जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य 17 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.


कैसे बनता है षडाष्टक योग


षडाष्टक योग का निर्माण दो ग्रहो के योग से होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी कुंडली में दो ग्रह एक दूसरे से छठे और आठवें भाव में होते हैं, तो षडाष्टक योग का निर्माण होता है. ज्योतिष में इस योग की गिनती अशुभ योग में की जाती है. षडाष्टक योग इस कारण अशुभ होता है क्योंकि इस योग में ग्रहो के बीच एक दूसरे से 6 और 8 का सम्बन्ध बन जाता है. सितंबर महीने में सूर्य और शनि का षडाष्टक योग बनेगा. जो कि बेहद अशुभ होगा.


बुध कन्या राशि में 10 सितंबर को होंगे वक्री


बुध कन्या राशि में 10 सितंबर को वक्री होंगे और इसके बाद 2 अक्टूबर 2022 को बुध कन्या राशि में मार्गी होंगे. ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, व्यापार और वाणी का कारक ग्रह माना गया है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.