Astro for Fruits: ये फल दूर करेंगे नवग्रह दोष, इस तरह उपयोग से कम होगा ग्रहों का अशुभ प्रभाव
Astro for Fruits: नवग्रह के दोषों को दूर करने के लिए फल के रस का उपयोग करना लाभदायक माना गया है. इससे न सिर्फ स्वास्थ अच्छा रहता है बल्कि ग्रह नक्षत्रों के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है.
Astro for Fruits: जिस तरह फल हमारी सेहत को दुरुस्त और शरीर को जरूरी पोषक पदार्थ प्रदान करते हैं. उसी तरह ये फल हमारे सौभाग्य भी जगाते हैं. नवग्रह के दोषों को दूर करने के लिए फल के रस का उपयोग करना लाभदायक माना गया है. इससे न सिर्फ स्वास्थ अच्छा रहता है बल्कि ग्रह नक्षत्रों के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं किस फल से कौन से ग्रह का प्रभाव कर हो सकता है.
सूर्य का अशुभ प्रभाव
सूर्य को राजयोग प्रदान करने वाला, कुशल प्रशासक,यश और कीर्ति प्रदान करने वाले ग्रह के रूप में जाना जाता है. सूर्य के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए लाल रंग के फल खाना अच्छा माना गया है. चुकंदर, अनार, टमाटर और आम के रस का सेवन करना चाहिए.
चंद्रमा का अशुभ प्रभाव
चंद्रमा सौम्यता और जल के कारक है. चंद्रमा की प्रबलता बढ़ाने के लिए लीची, खरबूज और गन्ने के रस का सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से चंद्रमा आपके अनुकूल होता है.
मंगल का अशुभ प्रभाव
मंगल अगर कुंडली में अमंगल हो जाए तो इंसान क्रूर और हिंसक स्वभाव का हो जाता है. ऐसे में उसे रक्त संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. इसके नकारात्मक प्रभाव को कम करना है तो खाने की चीजों में लाल वस्तुओं का ज्यादा उपयोग करें. जैसे अनार, टमाटर और चुकंदर के रस का प्रयोग कर सकते हैं.
बुध का अशुभ प्रभाव
बुध को विद्या, बुद्धि और करियर से संबंधित माना जाता है. बुध ग्रह के लिए हरा रंग सबसे प्रभावी माना जाता है. इसका प्रभाव कम करने के लिए नाशपाती और आंवले के रस पीएं.
गुरु (बृहस्पति) का अशुभ प्रभाव
गुरु यानी बृहस्पति अगर कुंडली में कमजोर हो तो विद्या और धन प्राप्ति में बाधा जैसी कई समस्याएं हैं जो इसके अशुभ प्रभाव से जीवन पर असर डालती हैं. गुरु के अशुभ प्रभाव आप पर न पड़ें जो आपको केले, पपीते, संतरे और नारंगी का सेवन करना चाहिए.
शुक्र के अशुभ प्रभाव
शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य, आर्कषण का कारक माने गए हैं. इसके नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए लीची और खरबूज के जूस का सेवन करना अच्छा होता है.
शनि के अशुभ प्रभाव
शनि के अशुभ प्रभाव का मतलब व्यक्ति का विनाश होता है. शनि का शुभ रंग काला है. ऐसे में इसके अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए काले अंगूर, काले जामुन और फालसे का रस आप पी सकते हैं. राहु-केतु के प्रभाव करने के लिए भी ये फल शुभ होते हैं.
Devshayani Ekadashi 2022: देव सोने के बाद क्यों नहीं होते शुभ कार्य, ये है 3 कारण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.