Astrology: एक दशक बाद फरवरी में गुरु के साथ बन रही है इस ग्रह की युति, इन राशियों को मिलेगी अपार धन-दौलत
Guru Shukra Yuti 2023: ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह की युति का सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. शुक्र 15 फरवरी को मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो वहां पर गुरु से मिलकर युति बनायेंगे.
Astrology, Prediction 2023 Guru Shukra Yuti: पंचांग के मुताबिक, शुक्र अगले महीने में यानी 15 फरवरी को राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं. शुक्र 15 फरवरी को रात 8 बजकर 12 मिनट पर अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करेंगे. वहां पर देवगुरु बृहस्पति पहले से मौजूद हैं. गुरु मीन राशि में 12 साल बाद प्रवेश करते हैं और यहां पर करीब 1 साल रहते हैं. गुरु मीन राशि में 22 अप्रैल 2023 तक संचरण करेंगे. उसके बाद मेष राशि में प्रवेश करेंगे.
मीन राशि में शुक्र-गुरु युति
15 फरवरी को शुक्र जब मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो वहां पर पहले से विराजमान गुरु के साथ मिलकर गुरु-शुक्र युति का निर्माण करेंगे. गुरु-शुक्र युति मीन राशि में 12 मार्च तक रहेगी. जब शुक्र मीन राशि में गुरु के ही साथ युति करते हैं तो ये स्थिति एक दशक के बाद बनती है जो कि विभिन्न राशियों के साथ-साथ देश पर व्यापक असर डालती है.
शुक्र –गुरु की युति से बनेगा कई राजयोग
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, गुरु अपनी राशि में विराजमान होकर हंस राजयोग का निर्माण करते हैं तो वहीं शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश कर मालव्य योग का निर्माण करेंगे. ये दोनों राजयोग ज्योतिष में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि जिसका जन्म गुरु शुक्र की युति में होता है. वह गुणी, वेद पाठी होने के साथ ही साहित्य और कला में भी निपुण होता है.
गुरु-शुक्र युति के दौरान ग्रह गोचर
गुरु-शुक्र युति मीन राशि में 15 फरवरी 2023 से 12 मार्च 2023 तक रहेगी. इस दौरान ग्रह गोचर में देवगुरु बृहस्पति पाप कर्तरी योग में पीड़ित है. देवगुरु के ठीक पीछे कुंभ राशि में शनि विराजमान है तो वहीं उनके आगे मेष राशि में राहु संचरण कर रहें हैं.
षडाष्टक योग
शुक्र-गुरु की यह युति केतु के षडाष्टक योग का भी निर्माण कर रही है. ज्योतिष में षडाष्टक योग अशुभ योग माना जाता है और इसका प्रभाव भी अशुभ होता है. षडाष्टक योग के अशुभ प्रभाव इस दौरान दिखाई भी देंगे.
इन राशि वालों को मिलेगा लाभ
इस प्रकार करीब 12 साल बाद बनने वाली शुक्र –गुरु युति लोगों के जीवन को बहुत गहराई से प्रभावित करेगी. जहां कुछ राशियों के लिए यह युति नुकसानदायक होगी तो कुछ राशियों के लिए लाभप्रद भी होगी. शुक्र-गुरु युति मिथुन, कर्क और कन्या राशि वालों के लिए बेहद शुभ होने वाली है. इन लोगों को सरकारी नौकरी की परीक्षा में सुखद परिणाम मिलने के आसार हैं. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा और व्यापार विस्तार होगा. कन्या राशि वालों के लिए यह राजयोग बेहद अनुकूल रहेगा.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.