Astrology: हल्दी की गांठ जेब में रखने से क्या होता है?
Astrology: हल्दी के केवल औषधी गुण ही नहीं है, बल्कि इसको समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है, जानें हल्दी की गांठ को जेब में क्यों रखा जाता है. इसको रखने से क्या फायदा होता है.
Astrology: हिंदू धर्म में हल्दी (Haldi) को बहुत पवित्र माना गया है. हल्दी के पीले रंग (Yellow Colour) को बहुत ही शुभ माना जाता है. पीला रंग सौभाग्य (Good Luck) का प्रतीक माना जाता है, इसलिए दूल्हा दुल्हन के जीवन में समृद्धि (Happiness) लाने के लिए हल्दी का प्रयोग किया जाता है. हर पूजा-यज्ञ, हवन में हल्दी की गांठ जरुर रखी जाती है.
अगर आप भी अपनी आर्थिक परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं तो हल्दी की गांठ के यह उपाय (Upay or Remedies) आपकी मुश्किल को आसान कर सकते हैं.
हल्दी की गांठ को जेब में रखने के फायदे (Benefits of Haldi or Turmeric)
- हल्दी की गांठ को पर्स (Wallet) में या जेब (Pocket) में रखने के बहुत से फायदे हैं.
- हल्दी की गांठ को जेब में या पर्स में रखने से राहु-केतु (Rahu-Ketu) के दोष से मुक्ति मिलती है या उनका प्रभाव कम हो जाता है. जिससे जीवन में आ रही दिक्कतें और परेशानियां खत्म हो जाती हैं.
- अगर लंबे समय से आपका पैसा कहीं अटका हुआ है तो आप हल्दी की गांठ को रोजाना अपनी जेब में रखना शुरु करें. ऐसा करने से आपका रुका हुआ पैसा वापस आ जाता है,
- हल्दी को हरिद्रा भी कहा जाता है. हरिद्रा मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का एक नाम है. इसीलिए हल्दी की गांठ को जेब में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है.
- वहीं अगर आपका खर्चा जरुरत से ज्यादा होता है और आपके हाथ में पैसा नहीं रुकता तो हल्दी की गांठ को अपनी जेब में जरुर रखें. ऐसा माना जाता है कि हल्दी की गांठ को जेब में या पर्स में रखने से फिजूलखर्चो पर लगाम लगती है.
- हल्दी की गांठ को अगर आप जेब में रखना चाहते हैं तो हमेशा इसे लाल कपड़े में बांध कर अपनी जेब या पर्स में रखें.
Surya Gochar 2024: 15 जून को सूर्य का गोचर, चमकेगा इन 4 राशियों का भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.