Astrology: अगर व्यक्ति गंदे कपड़े पहनता है, नशा-शराब में डूबा रहता है तो कौन सा ग्रह खराब होता है
Astrology: ग्रह हमारी जिंदगी से जुड़े हैं. अगर हमें किसी काम को करने की आदत है तो इसका संबंध ग्रहों से होता है.ग्रहों की स्थिति का क्या है खेल, शराब और नशे के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं जानें.
![Astrology: अगर व्यक्ति गंदे कपड़े पहनता है, नशा-शराब में डूबा रहता है तो कौन सा ग्रह खराब होता है Astrology if a person wears dirty clothes and drunk smoke drugs which planet is effected Astrology: अगर व्यक्ति गंदे कपड़े पहनता है, नशा-शराब में डूबा रहता है तो कौन सा ग्रह खराब होता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/e757d5072c471242cc40ae85d5a594ca1715073126143660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में हर ग्रह का संबंध किसी ना किसी चीज से होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली (Kundali) के ग्रहों की स्थिति इंसान में नशे की लत के लिए जिम्मेदार होती है.
इसके साथ ही अलग-अलग ग्रह इंसान में अलग-अलग नशे के लिए जिम्मेदार होते हैं. अगर कोई शराब पीता है और नशा करता है तो इसका संबंध भी ग्रहों से होता है.
शराब पीने और नशा करने से कौन सा ग्रह खराब होता है?
चंद्र ग्रह (Moon) को नशे की लत के लिए जिम्मेदार बताया गया है. कुंडली (Kundali) में लग्न स्थान यानी पहले भाव में चंद्र की स्थिति और छठे और ग्यारहवे भाव के स्वामी और राहु (Rahu) के प्रभाव के कारण व्यक्ति नशे (Drugs) में डूब जाता है.
किसी भी तरह के नशे के लिए कुंडली (Kundali) का राहु (Rahu) जिम्मेदार होता है. राहु के दुष्प्रभाव से इंसान का जीवन तबाह हो जाता है.राहु के प्रभाव से सबसे पहले इंसान को धूम्रपान (Smoking)का नशा लगता है.
आपकी कुंडली में राहु और शुक्र (Shukra) का संबंध आपको शराब और नशे का आदी बना सकता है. अगर शुक्र आपकी कुंडली में नीच के हैं तो आपको नशीली चीजों का सेवन करते हैं. वहीं शुक्र ग्रह को मजबूत और शुभ बनाएं तो नशे से मुक्ति मिल सकती है.
शराब पीने से कौन सा ग्रह खराब होता है?
अगर आप शनिवार के दिन शराब पीने और सिगरेट पीते हैं तो शनि देव (Shani Dev) नाराज हो जाते हैं, क्योंकि इन चीजों को राक्षसों का पेय पदार्थ माना जाता है और मदिरा का सेवन करने से व्यक्ति की बुद्धि भ्रष्ट हो सकती है. जिससे शनि देव क्रोधित हो जाते हैं.
गंदे कपड़े पहनने से कौन-सा ग्रह खराब होता है?
गंदे-फटे कपड़े पहनने से शुक्र ग्रह (Shukra Grah) मंदा हो जाता है. इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, गंदे कपड़े, फटे-कटे कपड़े पहनने से दरिद्रता आती है, आपकी उन्नति में रुकावट आती है, आपके काम नहीं बनते हैं और सफलता हाथ नहीं लगती. गुरु देव बृहस्पति (Guru Dev Brahaspati) की कृपा रुक जाती है.
इंसान को कभी भी फटे-कटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी मां भी रुष्ट हो जाती हैं. गंदा शरीर या गंदे कपड़े पहनने से शुक्र ग्रह खराब होता है. इसीलिए साफ सफाई को महत्व दिया गया है. गंदे कपड़े पहने से लक्ष्मी जी (Laxmi Ji) की कृपा नहीं बनती.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)