Swapan Shastra: हर किसी व्यक्ति को सपने आते है और हर सपने का अपना मतलब और फल होता है. जिन सपनों को हम सोने के बाद गहरी नींद में देखते है,वे कही न कही हमारी ज़िन्दगी से जुड़े होते है.कुछ सपने ऐसे होते हैं, जो हमारे भूतकाल से जुड़े होते हैं और कुछ भविष्य से. सपने में कुछ चीजों को देखना कभी-कभी हमारे सोच के परे होता है और वो हमारे हाथ में नहीं होता है .कहते हैं कि सपने हमें आने वाली अच्छी बुरी चीजों के लिए चेतावनी देते हैं ताकि हम सतर्क हो जाए. इसी तरह से अगर सपने में हम दूध को देखते हैं तो इसके पीछे भी कई कारण होते हैं. क्या होता है सपने में दूध देखने का मतलब, आइए जानें.


सपने में दूध दिखने के शुभ-अशुभ संकेत



  • अगर आप सपने में खुद को दूध में डूबा हुआ देखते हैं तो यह सपना आपके लिए समस्याएं उत्पन्न कराता है. क्योंकि ऐसा सपना आपके लिए कहीं ना कहीं कोई ना कोई रोग जैसी समस्या उत्पन्न करता है.

  • अगर सपने में फटा हुआ दूध देखते है तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में कोई नई परेशानी आ सकती है या फिर आप किसी ऐसी परेशानी में घिर सकते हैं, जिसका कारण आप ही होंगे.

  • अगर आप सपने में खुद को दूध पीते देखते है तो इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में सफलता के रास्ते खुलने वाले हैं. 

  • सपने में अगर आप आप सफेद और शुद्ध दूध देखते हैं तो यह सपना अच्छे स्वास्थ्य की ओर संकेत देता है.

  • अगर सपने में आप खुद को दूध बेचते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है होता है आपकी उम्र लंबी होगी.

  • सपने में आप खुद को दूध-भात खाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि इस समय आप जिन योजनाओं पर काम कर रहे हैं वह आने वाले भविष्य में आपको लाभ देंगी.

  • सपने में खुद को दूध से नहाते हुए देखने का अर्थ है कि भविष्य में आपको सभी सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी और आपके घर में लगातार सुख-समृद्धि बढ़ती रहती है.

  • आप अगर सपने में गाय-भैंस, घोड़ी या हथनी को अपने मुख से दूह कर दूध पीते देखते हैं तो यह सपना बताता है कि आपको कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली हैं.

  • आप सपने में खुद को दूध खरीदते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपका स्वास्थ्य ठीक होने वाला है. यह सपना उन लोगों के लिए काफी शुभ माने जाते हैं, जो किसी ना किसी बीमारी से जूझ रहे हो.

  • सपने में दूध को उबलते हुए देखना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि कोई खुशखबरी जल्दी ही मिल सकती है. साथ ही इस तरह का सपना तरक्की होने के भी संकेत देता है.

  • सपने में आपके हाथ से दूध का गिरना एक प्रकार का शुभ संकेत माना जाता है.

  • अगर आप सपने में खुद को दूध में चीनी मिलाते देखते हैं तो यह सपना भी अच्छा माना जाता है. यह सपना संकेत देता है कि आपको जल्द ही अपने प्रयासों का अच्छा फल मिल सकता है.ये भी पढ़ें :-


ये भी पढ़ें :-Masik Shivratri 2022 Upay: मासिक शिवरात्रि पर करें 5 उपाय, शिव की कृपा से मिलेंगे ये लाभ


Jupiter Upay: कमजोर बृहस्पति से आती हैं ये मुश्किलें, गुरुवार को ये 5 उपाय कर पाएं शुभ परिणाम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.