Interview Totke: इंटरव्यू में जाने से पहले कर लें सुपारी-मौली का ये टोटका, नौकरी में मिलेगी सफलता
Interview, Job totke: शास्त्र में नौकरी संबंधी परेशानियों को दूर करने के कुछ टोटके बताए गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन टोटको को अपनाकर इंटरव्यू में सफलता पाई जा सकती है.
Interview, Job totke: इंटरव्यू में जाने से पहले हर व्यक्ति थोड़ा सा नर्वस जरूर होता है. अक्सर तमाम प्रयासों के बाद भी जॉब पाने में सफलता नहीं मिलती. कई बार असफलता का कारण कुंडली में ग्रह दोष भी होते हैं. शास्त्र में नौकरी संबंधी परेशानियों को दूर करने के कुछ टोटके बताए गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन टोटको को अपनाकर इंटरव्यू में सफलता पाई जा सकती है. आइए जानते हैं क्या है ये अचूक टोटके.
मां काली
हर माह के प्रत्येक सोमवार के दिन थोड़े से चावल लें और उसे एक सफेद कपड़े में बाधंकर मां काली के मंदिर में अर्पित कर दें.मान्यता है कि नौकरी पाने में ये टोटका लाभदायक साबित होता है.
सुपारी-मौली
नौकरी मिलने में कोई परेशानी आ रही हो, तो एक घर के मंदिर में पूजा की सुपारी पर मौली लपेट कर उसकी पूजा करें. इंटरव्यू में जाने तक हर दिन इसकी पूजा करें. मान्यता है इससे इंटरव्यू देने में घबराहट नहीं होती और नौकरी पाने में कामयाबी मिलती है.
गणेश जी को भोग
किसी भी शुभ काम को करने से पहले गणेश जी की आराधना बहुत फलदायी मानी गई है. ऐसे में इंटरव्यू में जाने से पहले गणेश जी के समक्ष एक लौंग और एक सुपारी रखे दें. उन्हें हरे मूंग के लड्डू का भोग लगाएं. अब अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें और लौंग-सुपारी को इंटरव्यू में साथ ले जाएं. कहते हैं इससे हर काम सिद्ध हो जाते हैं.
बादाम
मान्यता है कि मनचाही नौकरी पाने में दिक्कत आ रही हो तो रविवार के दिन बादाम दान करना चाहिए. ऐसा करने से नौकरी मिलने के योग बनते हैं. साथ ही कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियां भी दूर होती हैं. ध्यान रहे कि दान उन्ही को दे जो इसके योग्य हो.
पीला रंग
अगर बार-बार इंटरव्यू में असफल हो रहे हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इंटरव्यू पीले रंग की शर्ट पहनना शुभ होगा. जब नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो एक पीला रूमाल और हल्दी की 2 गांठ भी जेब में रख लें. इससे इंटरव्यू में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.
Sawan 4th Somwar 2022 Date: सावन का चौथा और आखिरी सोमवार कब है? इस दिन बन रहे हैं कई शुभ संयोग
Shani Dev: शनि की वक्र दृष्टि से महादेव भी नहीं भी बच सके थे, लेना पड़ा था हाथी का रूप
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.