Jyotish Shastra: आखिर क्यों बड़े-बुजुर्ग रात के समय बाल काटने के लिए करते हैं मना, जानिए इसके पीछे का वैज्ञानिक व धार्मिक कारण
Astrology: माना जाता है कि रात में बाल काटने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. यह मान्यता सदियों से चली आ रही है,जिसका पालन आज तक होता है.
![Jyotish Shastra: आखिर क्यों बड़े-बुजुर्ग रात के समय बाल काटने के लिए करते हैं मना, जानिए इसके पीछे का वैज्ञानिक व धार्मिक कारण Astrology Jyotish Shastra Hair Cut at Night is Good or Bad know the Scientific and Religious Reason Jyotish Shastra: आखिर क्यों बड़े-बुजुर्ग रात के समय बाल काटने के लिए करते हैं मना, जानिए इसके पीछे का वैज्ञानिक व धार्मिक कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/abda0d7edb0d1307876e8d6603ca4f401659352660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Inauspicious To Cut Hair At Night: हिंदू धर्म में, सूर्योदय और सूर्यास्त को बहुत महत्व दिया जाता है और किसी भी गतिविधि के लिए दिन का समय अनुकूल माना जाता है. इन्हीं में से एक है बाल काटना. मान्यता है कि रात में बाल काटने से मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्रता आती है. इस मान्यता को सच मानकर आज भी लोग इसका पालन करते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे के वैज्ञानिक व धार्मिक कारण क्या है.
वैज्ञानिक कारण
वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो रात में बाल ना काटने के पीछे कारण यह है कि पुराने जमाने में रात के समय पर्याप्त रोशनी प्रदान करने के लिए ट्यूबलाइट या बल्ब नहीं होते थे. इसलिए कटे हुए बालों को अंधेरे में काटना मुश्किल हो जाता था और गलत तरीके से बाल काटने का डर भी रहता था. कई बार अंधेरे में कैंची या अस्तुरा लगने का डर भी होता था. रात के समय बाल इधर-उधर उड़ जाते थे. जिसके चलते कई बार बाल खाने में भी आ जाते थे, जिससे तबीयत बिगड़ने का डर होता है. इसके अलावा बालों की वजह से गंदगी और बैक्टीरिया भी फैलने का डर होता था इसलिए रात में बालों को काटने के लिए हमेशा मना किया जाता रहा है.
धार्मिक कारण
शास्त्रों के अनुसार रात में बाल काटना अशुभ माना जाता है. शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि शाम के समय देवी लक्ष्मी का घर में वास होता है. महालक्ष्मी समृद्धि और धन के साथ आशीर्वाद देने के लिए रात में घर रहती है, इसलिए रात में बाल नहीं काटने चाहिए, इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.रात के समय बाल कटवाने से घर से लक्ष्मी दूर होने लगती है और घर में कलह होने के साथ आर्थिक हानि होती है. ऐसी हानि से बचने के लिए रात के समय बाल नहीं कटवाना चाहिए.ज्योतिषशास्त्र के अनुसार रात में बाल काटना अशुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें :- Lal kitab Ke Totke: किस्मत को बदलना चाहते हैं, तो आजमाएं लाल किताब के ये रामबाण टोटके
Laal Mirch Ke Totke : बड़े काम के हैं तीखी लाल मिर्च के टोटके, पलट सकती है आपकी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)