Astrology: काला धागा (Kala Dhaga) धारण करने की परंपरा पुरानी है. इसके पीछे कई पौराणिक और ज्योतिषीय मान्यताएं हैं, जिसका पालन करते हुए अलग अलग तरह से लोग काला धागा बांधते हैं. 


काला धागा बांधने के पीछे बुरी नजर (Buri Nazar) से बचना है, वहीं इसके वैज्ञानिक लाभ हैं जो शरीर की नसों और रक्त के प्रवाह से जुड़ी हुई है. यही कारण है कि लोग इसे हाथ, पैर या कमर में बांधते हैं.


काले धागे का संबंध शनि देव (Shani Dev) से होता है. कुछ लोग काला धागा पौराणिक मान्यताओं को ध्यान में रखकर बांधते है तो कुछ लोग काला धागा फैशन (Fashion) में बांधते हैं. लेकिन काला धागा बांधने के फायदे और नुकसान भी हैं.


कब पहने काला धागा?


काला धागा बांधने से पहले किसी ज्योतिषी या किसी जानकार की सलाह अवश्य लेनी चाहिए, क्योकिं काले धागे का संबंध शनि देव से है.इसलिए कुछ राशियों के जातकों के लिए काला धागा पहनने से उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. जानतें हैं काला धागा पहनने से किन राशियों के लोगों को हो सकता है नुकसान.


मेष राशि(Aries)-
मेष राशि के जातकों के लिए काला धागा पहनना शुभ नहीं माना जाता है क्योकिं काले धागे का संबंध शनि देव और राहु ग्रह से है. ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के जातकों के स्वामी मंगल ग्रह की शनि के साथ शत्रुता है. काला धागा पहनने से आपके साहस और परिश्रम में भी कमी आ सकती है.इसलिए काला धागा पहनने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.


कर्क राशि(Cancer)-
कर्क राशि के जातकों को कभी भी पैर में काला धागा नही बांधना चाहिए. कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा और शनि, राहु के बीच भी शत्रुता का भाव रहता है. इसलिए आपको काला धागा पहनने से बचना चाहिए.इससे आपको मानसिक परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है. शनि के प्रभाव के कारण आपके कामों में भी अर्चन आ सकती है.


सिंह राशि(Leo)-
सिंह राशि के जातकों के लिए काला धागा बांधना अशुभ माना जाता है. आपकी राशि के स्वामी सूर्य देव हैं और उनकी शनि देव के साथ शत्रुता है. आपके आत्म विश्वास में कमी आ सकती है, पिता-पुत्र के बीच विवाद हो सकता है. इसलिए काला धागा नहीं पहनना चाहिए.


वृश्चिक राशि(Scorpio)-
वृश्चिक राशि के जातकों को भूलकर भी काला धागा नहीं पहनना चाहिए. आपकी राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं और उनकी शनि देव से शत्रुता है. काला धागा पहनने से आपको धन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


यह भी पढ़े-Guru Vakri 2024: गुरु दशहरा से पहले चलेंगे उल्टी चाल, सभी 12 राशियों पर पड़ेगा कैसा प्रभाव जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें