(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Astrology: ये हैं वो ग्रह जो व्यक्ति को डूबो देते हैं नशे की लत में जिंदगी कर देते हैं तबाह
Astrology: ग्रहों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव होता है. ज्योतिष में कुछ ग्रह नशे के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं. आइए जानते हैं कि ये कौन से ग्रह हैं जो नशे की तरफ ले जाते हैं.
Astrology: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति नशे की लत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. कुंडली में ग्रहों की यह स्थिति नशे की लत के लिए जिम्मेदार होती है. अलग-अलग ग्रह व्यक्ति के अलग-अलग नशे के लिए जिम्मेदार होते हैं. जानते हैं कि वो कौन से ग्रह हैं जो व्यक्ति को नशे में डुबोकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं.
नशे की लत से जुड़े माने जाते हैं ये ग्रह
राहु (Rahu)
राहु को अंधकार, भ्रम और लत का ग्रह माना जाता है. कुंडली में कमजोर या अशुभ राहु व्यक्ति को नशीली दवाओं, शराब या अन्य नशीली चीजों की लत की ओर ले जा सकता है. राहु की वजह से इंसान का जीवन तबाह हो जाता है. व्यक्ति को धूम्रपान करने लगता है.
चंद्रमा (Moon)
चंद्रमा मन और भावनाओं का ग्रह है. कमजोर या अस्थिर चंद्रमा व्यक्ति को भावनात्मक रूप से अस्थिर बना सकता है, जिसके कारण वो नशे करना शुरू कर देता है. कुंडली में लग्न स्थान यानी पहले भाव में चंद्र की स्थिति व्यक्ति को नशे की तरफ ले जाती है.
मंगल (Mars)
मंगल ग्रह को क्रोध, ऊर्जा और आक्रामकता का ग्रह माना जाता है. कमजोर या अशुभ मंगल व्यक्ति को आवेगी और लापरवाह बना सकता है. इसके कारण व्यक्ति नशे में लिप्त रहने लगता है.
शुक्र (Venus)
शुक्र ग्रह सुख, भोग और लालच का ग्रह है. कमजोर या अशुभ शुक्र व्यक्ति को भौतिक सुखों की लालसा में ले जाता है. इसके कारण व्यक्ति को नशे की लत लग जाती है. कमजोर शुक्र शराब और नशे का आदी बना देता है.
शनि (Saturn)
शनि ग्रह अनुशासन, कर्म और जिम्मेदारी का ग्रह है. कमजोर या अशुभ शनि व्यक्ति को निराश और हताश बना सकता है. निराशा में डूबा व्यक्ति बहुत जल्दी नशे में डूब जाता है. शनिवार के दिन नशा करने से शनि गंभीर परिणाम भी देते हैं.
ये भी पढ़ें
ज्येष्ठ अमावस्या आज, पितरों को मनाने और पितृदोष से मुक्ति पाने का शुभ दिन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.