Astrology: इन राशि वालों के लिए 'आलस' है सबसे बड़ा शत्रु, इस बुरी आदत के कारण गंवा देते हैं कई सुनहारे मौके
Zodiac Signs : कभी कभी बुरी आदतों के कारण जीवन में सफलता के मिलने वाले अवसरों को गंवाना पड़ जाता है. आलस भी ऐसाी ही एक बुरी आदत है. इन राशि वालों को तो इससे दूर ही रहना चाहिए.
Astrology: चाणक्य ने आलस को सफलता में सबसे बड़ा बाधक बताया है. वहीं गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने आलस को सबसे बड़ा शत्रु बताया है. आलस के कारण कई बार व्यक्ति सफलता के अवसरों को गंवा देता है. जिस कारण प्रतिभाशाली होने के बाद भी सफलता प्राप्त करने से चूक जाता है. इसलिए इस आदत से दूर रहना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे ग्रह बताए गए हैं, जो व्यक्ति को आलसी भी बनाते हैं. इन ग्रहों का प्रभाव राशियों पर भी पड़ता है. तो आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में-
मेष (Aries)- इस राशि के स्वामी मंगल हैं. मंगल को ज्योतिष शास्त्र में साहस, युद्ध और अग्नि आदि का कारक माना गया है. मेष राशि वालों का जब मंगल मजबूत होता है और शुभ ग्रहों की दृष्टि इस पड़ती है तो मंगल जीवन में सफलता प्रदान करता है. वहीं जब मंगल ग्रह कमजोर होता है और पाप ग्रहों से ग्रसित होता है तो व्यक्ति आलसी बन जाता है. ऐसे लोग समय पर अपनी प्रतिभा का प्रयोग नहीं कर पाते हैं. आलस के कारण ये असवरों को गंवा देते हैं. आगे चलकर इन्हें कुंठा घेर लेती है, जिस कारण इनके स्वभाव में भी परिवर्तन देखा जाता है. आलस की समस्या है तो इस राशि वालों को मंगल का उपाय करना चाहिए और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
Chanakya Niti : चाणक्य की इन बातों में छिपे हैं श्रेष्ठ पिता बनने के गुण, ऐसे करें संतान की परवरिश
वृश्चिक (Scorpio)- वृश्चिक राशि वाले कार्य को पूर्ण करने में तो फुर्तीले मान जाते हैं लेकिन सेहत के मामले में ये कभी कभी अधिक आलस बरतते हैं, जिस कारण इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वृश्चिक राशि वाले अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सर्दी, गर्मी का भी अहसास नहीं करते हैं, लक्ष्य को पाने के लिए ये निरंतर प्रयास करते रहते हैं. ये चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हैं. सहज हार नहीं मानते हैं. लेकिन ये स्वयं के मामले में काफी लापरवाह और आलसी होते हैं जिस कारण पर्सनल लाइफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों को कठोर अनुशासन का पालन करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Shani Dev: 2022 में इन राशि वालों के होने जा रहे हैं 'वारे-न्यारे', शनि नहीं करेंगे करेंगे परेशान
2022 में इन राशि के लोगों को मिल सकता विदेश जाने का मौका, जानें इस लिस्ट में कौन सी राशियां है शामिल