Lucky Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र अनुसार नाम का पहला अक्षर किसी भी व्यक्ति के जीवन और उसके स्वभाव के बारे में काफी कुछ बता सकता है. हिंदू धर्म में राशि के अनुसार नाम रखे जाते हैं और राशियों पर ग्रहों का प्रभाव रहता है. यहां हम बात करेंगे कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू वाले नाम की लड़कियां बेहद ही भाग्यशाली मानी जाती हैं. इनके ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. जिस कारण इनके जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती.
D अक्षर से शुरू होने वाले नाम: जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वे बेहद ही समझदार मानी जाती हैं. ये मेहनत करने में आगे रहती हैं. ये जिस काम को एक बार हाथ में ले लेती हैं उसे पूरा करके ही दम लेती हैं. ये अपने साथ-साथ अपने परिवार के लोगों के लिए भी भाग्यशाली मानी जाती हैं. इनके अंदर नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है.
M अक्षर से शुरू वाले नाम: जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वे बेहद ही बुद्धिमान और मेहनती होती हैं. ये अपने मेहनत के दम पर ही लाइफ में अच्छा मुकाम हासिल करती हैं. ये अपना काम पूरी ईमानदारी से करती हैं. ये हर काम में जीत हासिल करने के लिए अपना शत प्रतिशत देती हैं. कहते हैं इन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. जिस वजह से इनका जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहता है.
G अक्षर से शुरू होने वाले नाम: जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर G होता है वो भी बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं. ये जिस काम में हाथ लगाती हैं उसमें सफलता मिलने की प्रबल संभावना रहती है. कहते हैं इनके ऊपर मां लक्ष्मी सदैव मेहरबान रहती हैं जिस कारण इन्हें धन संबंधी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. ये करियर में अच्छा मुकाम हासिल करती हैं. इनका जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहता है.