Manglik Dosh: कुंडली में क्यों बन जाता है मांगलिक दोष? जानें राशियों पर क्या पड़ता है इसका प्रभाव
Manglik Dosh in Kundali: कुंडली में मंगल अच्छा हो तो व्यक्ति स्वभाव से निडर और साहसी होता है, लेकिन अगल कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
Manglik Dosh Effect: ज्योतिष में मंगल को ऊर्जा, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम और शौर्य का कारक माना जाता है. कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी हो तो व्यक्ति स्वभाव से निडर और साहसी होता है लेकिन अगल कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कुछ मामलों में मंगल को क्रूर ग्रह भी कहा जाता है. कुंडली में मंगल पीड़ित हो तो जातक को कई तरह की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है.
पीड़ित मंगल करता है नुकसान- कुंडली में मंगल कमजोर हो तो यह जातक को कई तरह की परेशानियां पहुंचाता है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को किसी दुर्घटना का भी शिकार हो सकता है. पारिवारिक जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शत्रुओं से पराजय, जमीन विवाद, कर्ज जैसी दिक्कतें भी जातक के सामने आती हैं. मंगल दोष हो तो विवाह भी आसानी से नहीं होता है.
कुंडली में कैसे बनता है मांगलिक दोष- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी जातक का मांगलिक दोष उसकी कुंडली में मंगल की स्थिति पर निर्भर करता है. अगर कुंडली में मंगल ग्रह प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में बैठा हो तो यह स्थिति मांगलिक दोष बनाती है. मांगलिक दोष दांपत्य जीवन को प्रभावित करता है. इसकी वजह से के विवाह में देरी और कई तरह की रुकावटें भी आती हैं.
मंगल दोष दूर करने के उपाय- मंगल पीड़ित हो तो व्यक्ति का स्वभाव क्रधित हो जाता है. जातक को जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. इसके प्रभाव को कम करने के लिए जातक को मंगल दोष के उपाय करने चाहिए. इसके लिए मंगलवार के दिन व्रत करें और हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके अलावा मंगल से मंत्रों का जाप करना भी आपके लिए लाभकारी होगा.
मंगल का वैदिक मंत्र-
ॐ अग्निमूर्धा दिव: ककुत्पति: पृथिव्या अयम्।
अपां रेतां सि जिन्वति।।
मंगल का तांत्रिक मंत्र -
ॐ अं अंङ्गारकाय नम:
मंगल का बीज मंत्र -
ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः
Love Horoscope 2022: अगस्त में इन राशि वालों को मिल सकती है प्यार में सफलता, जानें मासिक लव राशिफल
Taurus Traits: दिल से सच्चे और भरोसेमंद होते हैं वृषभ राशि के लोग, जानें इनकी खास बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.