Jyotish Shastra,Mars Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह को मुख्य तौर पर सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल साहस, भूमि, ताकत, सेना, पुलिस, युद्ध और पौरुष आदि का कारक है. जिनकी कुंडली में मंगल का शुभ प्रभाव होता है उनमें अपार साहस की उत्पत्ति होती है.
ऐसे लोग जीवन में बड़ी से बड़ी चुनौतियों को स्वीकार कर उनपर विजय प्राप्त कर लेते हैं. लेकिन जिनकी कुंडली में यदि मंगल अशुभ या कमजोर हो तो ऐसे लोगों का स्वभाव अतिक्रोधी हो जाता है. अपने इस स्वभाव के कारण ये लोग कभी-कभी तो खुद को भी हानि पहुंचा लेता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल की विशेष दृष्टि मुख्य तौर पर तीन राशियों पर रहती है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
इन राशियों पर पड़ता है मंगल की दृष्टि का शुभ-अशुभ प्रभाव
- मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल को मेष राशि का स्वामी ग्रह बताया गया है. इस राशि पर मंगल की विशेष दृष्टि होती है. मंगल जब इस राशि में शुभ होता है तो इस राशि के लोगों को भी मंगल से शुभ फल की प्राप्ति होती है. ऐसे लोग संपंन्न होते हैं और भूमि के मालिक बनते हैं. ये सेना और पुलिस जैसे क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं और उच्चपद को प्राप्त करते हैं. साथ ही ऐसे लोग रणनीति बनाने में माहिर होते हैं. इनमें तकनीक को समझने की अच्छी कला होती है, जिससे ये अच्छे इंजीनियर भी होते हैं. लेकिन जब इस राशि में मंगल अशुभ होता है तो इस स्थिति में लोग सही और गलत का निर्णय भी करने में सक्षम नहीं होते हैं, जिस कारण इन्हें परेशानियां उठाती पड़ती है.
- कर्क राशि- ज्योतिष में कर्क को मंगल की नीच राशि माना गया है. कुछ स्थितियों में मंगल इस राशि के लोगों को परेशान करते हैं. जब मंगल की दृष्टि कर्क राशि पर पड़ती है तो व्यक्ति को बहुत गुस्सा आता है और वह क्रोधित हो जाते हैं. मंगल की दृष्टि पड़ने से अतिक्रोधी स्वभाव के कारण कभी-कभी ये लोग गलत काम भी कर बैठते हैं, जिससे इन्हें खुद ही परेशानी उठानी पड़ती है और दूसरों को भी परेशानी होती है.
- वृश्चिक राशि- ज्योतिष में मंगल ग्रह को वृश्चिक राशि का भी स्वामी ग्रह बताया गया है. वृश्चिक राशि पर जब मंगल की दृष्टि पड़ती है तो ऐसे में व्यक्ति शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है. लेकिन इनके मन में क्या चल रहा है, इस बात का सामने वालों को अंदाजा भी नहीं लगता. ये अपनी योजनाओं को पूरी तरह से गुप्त रखने में माहिर होते हैं. इसलिए कभी-कभी ये अपने फैसले से सभी को चौंका देते हैं. लेकिन मंगल के अशुभ होने से वृश्चिक राशि वालों को चोट, दुर्घटना और रक्त संबंधी परेशानियां होती है.
ये भी पढ़ें: Cancer Traits: भरोसेमंद और बुद्धिमान होते हैं कर्क राशि के लोग, ये खूबियां बनाती हैं खास
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.