Astro for Birthmark: कुछ लोगों के शरीर पर जन्म से ही कुछ निशान होते हैं, जिन्हे बर्थमार्क कहा जाता है.हर निशान का अपना अलग मतलब होता है. बर्थमार्क को कई लोग गुडलक और बैडलक के तौर पर भी देखते हैं.समुद्र शास्त्र के अनुसार में इन निशानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. आइए बताते हैं कि आखिर शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर दिखाई देने वाले बर्थमार्क का क्या अर्थ है और वे किस बात का प्रतीक है.


पीठ पर


पीठ पर बना बर्थमार्क ईमानदारी और खुले विचारों का प्रतीक माना गया है. ऐसे लोग हर काम मेहनत और ईमानदारी से करते हैं.


चेहरे पर


अगर किसी व्यक्ति के चेहरे पर जन्म से ही कोई निशान है तो समझ लीजिए वो बहुत ज्यादा बोलने वाला और इमोशनल है. ऐसे लोगों के पास धन की कमी नहीं होती और इनका जीवन सुखमय रहता है.


पेट पर


समुद्रशास्त्र अनुसार जिस व्यक्ति के पेट पर कोई निशान होता है तो इसका मतलब वे काफी लालची और स्वार्थी होगा. ऐसे लोगों के दोस्तों की संख्या भी कम होती है क्योंकि ये लोग सबसे पहले अपने बारे में सोचते हैं.


उंगली पर


जिन लोगों के हाथों की उंगलियों पर कोई निशान होता है, वह आजादी से जीवन जीने वाले होते हैं। किसी पर निर्भर रहना उनसे सहा नहीं जाता।


गालों पर


राइट हैंड साइड के गाल पर बर्थमार्क होने का मतलब होता है कि व्यक्ति मेहनती और काम को लेकर जुनूनी होते हैं. साथ ही इनकी मैरिड लाइफ भी काफी खुशहाल रहती है.वहीं उल्टे गाल पर निशान जीवन में उदासी और परेशानियों को दर्शाता है.


सीने पर


सीने पर अगर जन्मजात कोई निशान है तो इसका अर्थ है कि आपको हर काम में सफलता मिल सकती है, साथ ही आपका स्वभाव हंसमुख है.


सिर पर


अगर बर्थमार्क सिर के बीच में है तो इसका मतलब होता है कि जीवन में कई बार प्रेम संबंधों में पडेंगे.दाएं तरफ मार्क है तो ऐसे लोग काफी बुद्धिमान होते हैं, इन लोगों की तार्किक शक्ति काफी तेज होती है.बाएं तरफ यह निशान है तो इनके पास कभी पैसा नहीं टिकता, क्योंकि यह काफी खर्चिले स्वभाव के होते हैं.


कंधे पर


बाएं कंधे पर बर्थमार्क होना अशुभ माना गया है। ऐसे लोग जीवनभर परेशानियों में रहते हैं। दाएं कधे पर निशान होने का मतलब है कि आपकी किस्मत अच्छी होगी.


पैरों पर


पैरों पर जांघों के ऊपर का बर्थमार्क आपके लिए बहुत सौभाग्यशाली माना जाता है.ऐसे लोग अपने हर काम में सफलता और तरक्की पाने वाले होते हैं.


Sun Transit 2022: 15 जून को सूर्य करेंगे मिथुन राशि में प्रवेश, इन राशि वालों को होगा फायदा


Astro: अपशगुन होता है इन 4 चीजों का बार-बार हाथ से गिरना, कहीं आपके साथ भी तो नहीं होता ऐसा