Astrology, Double Raj Yog in Horoscope: ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक जब ग्रह किसी राशि में युति बनाते हैं तो इसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है. धन और वैभव के दाता शुक्र देव (Venus) बुध देव (mercury) के साथ मिलकर मिथुन राशि में युति का निर्माण कर रहें हैं. शुक्र और बुध की इस युति से महाराजयोग का निर्माण हो रहा है. इसका असर कई राशियों पर शुभ दायक है लेकिन ये तीन राशियां ऐसी हैं, जिन पर डबल राजयोग का निर्माण हुआ है.



  • मिथुन राशि:  ज्योतिष के अनुसार, मिथुन राशि के गोचर कुंडली में 2 राजयोगों - भद्र राजयोग और केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण हो रहा है. कुंडली में बुध के होने भद्र नामक राजयोग और शुक्र ग्रह के साथ बैठने से केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माग हो रहा है. इसके अलावा दशम स्थान में गुरु के विराजमान होने से हंस नाम का राजयोग भी बन रहा है. इन राजयोगों के प्रभाव से इन जातकों को सारे भौतिक सुख मिल सकते हैं. इन्हें नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. व्यापर में अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

  • कन्या राशि: आपकी गोचर कुंडली में भद्र और बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. भद्र योग के प्रभाव से जहां व्यापर में जबरदस्त मुनाफा हो सकता है, संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है, वहीं बुधादित्य राजयोग कार्यस्थल पर मान- सम्मान दिलाएगा. इससे राजनीति में अच्छी सफलता मिलेगी. नए जॉब का ऑफर मिल सकता है. कार्यस्थल में बदलाव हो सकता है. इससे आर्थिक तरक्की होगी.

  • मकर राशि: शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से दो राजयोगों -रूचक और शश राजयोग का निर्माण हो रहा है. इससे इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. निवेश लाभदायक होगा. नई नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा परंतु फैसला बहुत सोच समझकर ही करना होगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. बिगड़े काम बनेंगे.  




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.