Name Astrology : जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति सभी के जीवन में आती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. शुभ ग्रह जहां लाभ प्रदान कराते हैं वहीं ग्रहों की अशुभ स्थिति इसके विपरीत यानि हानि का भी कारण बनती है.


कई बार लोगों की अच्छाई ही परेशानी का कारण बन जाती है. जिन लोगों का नाम इन अक्षर से शुरू होता है, वे कोमल हृदय होते हैं और दूसरों के कष्ट से भी व्याकुल हो जाते हैं. ऐसे लोगों को चालक लोग कई बार धोखा देने की भी कोशिश करते हैं इसलिए सावधान रहना चाहिए. 


"R" इस अक्षर से जिन लोगों का नाम आरंभ होता है, यदि इनकी कुंडली में शुभ ग्रहों की स्थिति मजबूत पाई जाती है तो ऐसे लोग बहुत ही कोमल और संवेदनशील होते हैं. ऐसे लोग अपने कार्यों को सदैव गंभीर रहते हैं. दूसरों को कष्ट देना इन्हें पसंद नहीं है. ये बहुत जल्द किसी पर गुस्सा भी नहीं करते हैं. अपने दिल की बात सहज ढंग से न कर पाने के कारण कभी कभी इन्हें परेशानी भी उठानी पड़ती है.


"G" इस अक्षर से जिन लोगों का नाम आरंभ होता है, वे अपने लक्ष्य को लेकर बहुत ही गंभीर रहते हैं. ऐसे लोग नियमों का पालन करने वाले होते हैं. ये सही को सही और गलत को कहने का साहस रखते हैं. ऐसे लोग दूसरों का दुख-दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और सदैव मदद के लिए खड़े रहते हैं, कई बार शातिर लोग इस आदत का गलत फायदा भी उठाने का प्रयास करते हैं. 


"M" इस अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है वे पहले तो आसानी से किसी से मित्रता करते नहीं है, लेकिन जब कर लेते हैं तो पूरी ईमानदारी से इस रिश्ते को निभाने का प्रयास करते हैं. ऐसे लोगों को प्रशंसा सुनना अच्छा लगता है. कई बार चालक किस्म के लोग इसका गलत लाभ भी उठाने का प्रयास करते हैं, इसलिए सर्तक रहना चाहिए.


"O" इस अक्षर से जिन लोगों का नाम आरंभ होता है. ये कई बार संबंधों के मामले में संकोच कर जाते हैं. शर्मीले स्वभाव के भी होते है, जिस कारण गलत होने का अहसास होने के बाद भी कह नहीं पाते हैं. जिस कारण इन्हें कभी कभी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. कुंडली में ग्रहों की शुभ स्थिति हो तो ऐसे लोग दिल के साफ होते हैं. किसी का बुरा नहीं चाहते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें
Bheeshma Formula : ऐसी थाली को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए, भीष्म पितामह ने अर्जुन को बताई थी ये बात


हर कोई आपको करे सलाम, जहां जाएं वहां मिले सम्मान तो इन ग्रहों को कभी न होने दें अशुभ