Astrology Numerology : न्यूमरोलॉजी अर्थात अंकशास्त्र का भी बहुत अधिक महत्व है. इसके द्वारा भी किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान की जा सकती है. मूलांक व्यक्ति के जन्म की तारीख का जोड़ होता है अर्थात जिस तारीख को आपका जन्म हुआ है, उस तारीख का योग ही उस व्यक्ति का मूलांक होता है. महीने की  5, 14 और 23 तारीख को जन्मे पुरुष और स्त्री का मूलांक 5 माना जाता है. इन लोगों का स्वामी ग्रह बुध है जो इनका प्रतिनिधित्व करता है. मूलांक 5 वाले व्यक्तिो के स्वभाव, करियर, स्वास्थ्य और भविष्य के बारे में- 
 
आकर्षक पर्सनालिटी देती है लुभावना व्यक्तित्व
मूलांक 5 के लोग मानसिक श्रम करते हैं, दिमाग से काम लेते हुए आगे बढ़ते हैं. इनकी मानसिक स्थिति बदलती रहती है. ये लोग बहुत देर तक एक ही मनोस्थित में नहीं रह सकते. ये लोग स्वभाव से सौम्य, तेज-तर्रार, चतुर और बुद्धि व ज्ञान से सम्पन्न होते हैं. इनके भीतर निर्णय लेने की क्षमता भरपूर होती है. एक बार निर्णय लेने के बाद यह लोग पीछे नहीं हटते. इन लोगों की पर्सनेलिटी आकर्षक होती है, इनके बात करने का तरीका दूसरों को लुभाने वाला होता है. घर हो या बाहर इन्हें सब कुछ व्यवस्थित तरीके से करना पसंद होता है. छोटे-छोटे जोक करके दूसरों को हंसना-हंसाना इन्हें बहुत अच्छा लगता है.


शुभ रंगों का प्रयोग करता है भाग्य में शुभ परिवर्तन
इस मूलांक के लोगों के लिए प्रत्येक महीने की 5, 14 और 23 तारीख शुभ होती है और यदि वार की बात करें तो बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार शुभ होता है. इन लोगों को किसी बड़े काम को शुरू करने से पहले एक बार इन तारीखों और वारों की शुभता पर विचार कर लेना चाहिए. इनका शुभ रंग हरा व सफेद होता है. यह लोग यदि इन रंगों का अपनी रोजमर्जा जिंदगी में अधिक से अधिक प्रयोग करें तो इनके भाग्य में शुभ परिवर्तन लाने से कोई रोक नहीं सकता.


हल्का भोजन देता है स्वास्थ्य वृद्धि
सामान्यतः इनका स्वास्थ्य सामान्य रहता है. परंतु कभी-कभी अधिक परिश्रम और काम का अत्यधिक प्रेशर इनके स्वास्थ्य में गिरावट लाता है. यह लोग अनिद्रा से हमेशा परेशान रहते हैं और कब्ज की शिकायत समय-समय पर होती रहती है. इसके लिए इन्हें हमेशा दवाइयों के पीछे नहीं भागना चाहिए. देशी इलाज और सुपाच्य भोजन इनकी इस समस्या का अच्छा निवारण है. आंखों की तकलीफ और त्वचा रोग संबंधी समस्याएं जीवन भर तकलीफ देती रहती है.


किन्नरों का आर्शीवाद बढ़ाता है सुख
मूलांक 5 वाले लोगों के लिए भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करना भाग्य खोलने वाला होता है. वृक्षों को लगाना और उनकी सेवा करना इन्हें शुभ फल देता है. गरीबों और किन्नरों को दान और उनके द्वारा दिया गया आर्शीवाद सुख में वृद्धि करने वाला होता है.


मिलनसार होते हैं मूलांक 5 वाले व्यक्ति
स्वभाव से मिलनसार होने के कारण इनके ढ़ेरों मित्र होते हैं. यह अपने मित्रों के साथ अधिक समय बिताना पसंद करते है. यह लोग सभी के साथ रिश्ते प्यार और अच्छे से निभाते हैं. गृहस्थ जीवन सुखकारी होता है. स्वभाव से मीठा और होने की वजह से सभी से प्यार और सम्मान प्राप्त करते हैं.


ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है संगीत का ज्ञान
मूलांक 5 के लोग सदैव व्यापार करने में इंट्रेस्टेड होते हैं. नौकरी के साथ-साथ साइड बिजनेस करना पसंद करते हैं. जिससे यह लोग लाभ भी कमाते हैं. ये लोग लेखाधिकारी, मैनेजर, डॉक्टर, पत्रकार, ज्योतिष इत्यादि बनने में सक्षम होते हैं और नाम कमाते हैं. संगीत में रूचि और भरपूर ज्ञान होने से ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं.