Astrology Numerology : मूलांक 7 वाले दूसरों के मन की बात को बिना कहे समझ लेते है. स्वभाव के होते हैं सरल
Astrology Numerology भावनाओं का हर किसी के सामने से ठीक से प्रकट न कर पाने के कारण मित्र कम होते हैं . अपनी बात सबके सामने दृढ़ता से कहने में हिचकते नहीं हैं.
Astrology Numerology : अंकशास्त्र में एक से लेकर नौ तक के मूलांक निर्धारित किए गए हैं. इसमें व्यक्ति के मूलांक के अनुसार उसके जीवन से जुड़े सभी पहलुओं की झलक मिलती है. किसी भी व्यक्ति के जन्मतिथि का योग ही इसका मूलांक होता है. इसलिए जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 7, 16 और 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 होता है. मूलांक 7 वालों का स्वामी ग्रह केतु होते हैं. इन्हें दूसरों के मन को पढ़ना बखूबी आता है. इस कला में यह लोग माहिर होते हैं. इनको पूर्वाभास भी अक्सर होता है.
प्रेजेंटेशन अच्छा देते है मूलांक 7 वाले
मूलांक 7 वाले लोग दिल के साफ होते हैं और कई बार छोटी बातें भी इन्हें दुखी कर देती हैं. प्यार के मामले में इनका भाग्य इनके साथ नहीं होता है. इस कारण इनकी प्यार और दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहता है. अपनी भावनाओं का हर किसी के सामने से ठीक से प्रकट न कर पाने के कारण मित्रों की संख्या कम होती है. इस मूलांक के लोग अपनी बात सबके सामने दृढ़ता से कहने में हिचकते नहीं हैं. हालांकि इसके कारण कई बार लोग इनकी बात का बुरा मान जाते हैं. ये लोग हमेशा पहले अपने बारे में सोचते है. छोटी-छोटी बातों को गंभीरता से लेना इनकी सबसे बड़ी कमजोरी होती है.
लकी लाल, करता है जीवन को खुशहाल
जिन व्यक्तियों का मूलांक 7 होता है, उनके लिए 7, 16 व 25 तारीख और रविवार, सोमवार और गुरुवार के दिन शुभ रहते हैं. किसी भी काम की शुरुआत यदि इन तारीखों और वारों में किया जाए तो विशेष सफलता के चांसेस होते हैं. रंगों की बात करें तो इनके लिए हल्का पीला व लाल अनुकूल होता है. यदि यह लोग अपने ऑफिस तथा शयनकक्ष के पर्दे, बेडशीट एवं दीवारों के रंग का प्रयोग इन रंगों से करते है तो भाग्य भी इनका साथ देता है. अपने आस-पास के वातावरण को इन रंगों से सराबोर रखना शुभ फलदायी होता है.
हनुमान पर आस्था, खोलती है उन्नति के द्वार
मूलांक 7 के व्यक्तियों के लिए हनुमान जी की उपासना करना विशेष फल देने वाला होता है. इनकी शरण में जाने से सभी अड़चनें दूर होने लगती है. नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से आर्थिक समृद्धि, मान-सम्मान तथा यश की प्राप्ति होगी. अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार स्थापित करने के लिए “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जप करना चाहिए, इससे आप उन्नति के क्षेत्र में आगे बढ़ते जाएंगे.
तनाव न लें, यह है सलाह
पेट की बीमारी से हमेशा परेशान रहते हैं. अधिक तनाव से मस्तिष्क सम्बन्धी बिमारी पीछे लग सकती है जिसके कारण बीपी कम या ज्यादा होना, त्वचा रोग, नज़र कमजोर होना आदि रोग जकड़ सकते है. स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से मूलांक 7 वाले शारीरिक रूप से कमजोर होते है.
वैवाहिक जीवन में रहता है तनाव
मूलांक 7 वालों का वैवाहिक जीवन समस्याओं से भरा हुआ होता है. इनका शादीशुदा जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहता है. ये अपने मन की भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त करने में असमर्थ होते है जिसके कारण इन्हें अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनके लिए मूलांक 1,2 3 5 7 और 9 वाले व्यक्ति सच्चे मित्र हो सकते है. ये लोग दोस्त कम बनाते हैं लेकिन दोस्ती निभाने का पूरा जज्बा रखते हैं. क्योंकि ये किस्मत के काफी धनी होते हैं. इस कारण इन्हें आर्थिक व अन्य समस्याओं का सामना पूरे जीवन में कम करना पड़ता है.
तेज बुद्धि बनाती है धनी
ये तेज बुद्धि के धनी होते हैं और इससे ही खूब धन कमाते हैं. ये लोग अच्छे लेखक, डॉक्टर, जज, ज्योतिषी और सरकारी अधिकारी बन सकते हैं. कल्पना-शक्ति व अपनी अभिव्यक्ति को कुशलता पूर्वक अभिव्यक्त करने के कारण लेखक, दार्शनिक आध्यात्मिक गुरु तथा कवि के रूप में अधिक सफल होते हैं. इसके अलावा अध्यापक, न्यायाधीश सलाहकार तथा गाइड आदि के रूप में भी ये कार्य करने वाले होते है. इन्हें यात्रा करना अच्छा लगता है इसलिए ये मार्केटिंग के कार्य में खूब सफल होते है.