Numerology : ज्योतिष के साथ-साथ न्यूमरोलॉजी अर्थात अंकशास्त्र का भी बहुत अधिक महत्व है. इसके द्वारा भी किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान की जा सकती है. बात करेंगे मूलांक 3 वाले व्यक्तियों के बारे में. इस मूलांक का प्रतिनिधित्व गुरुदेव बृहस्पति के हाथों में हैं, जिनका जन्म महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को होता है उनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 अपने भीतर बृहस्पति देव की सारी शुभकामनाएं समेटे हुए होता है.
अत्यधिक महत्वाकांक्षी होते हैं मूलांक 3 वाले
जिन लोगों का मूलांक 3 होता है, न्यूमरोलॉजी के अनुसार इनका स्वभाव महत्वाकांक्षी, वीर, स्वतंत्रता प्रिय, बुद्धिमान, किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना करने वाले और कोमल हृदय के होते हैं. जैसा इनके मूलांक का अंक होता है वैसे ही इन लोगों का मस्तिष्क भी त्रिकोणाकार होता है जो स्फूर्ति, ज्ञान और प्रतिभा का प्रतीक माना जाता है. ऐसे व्यक्ति बहुत ही स्वावलम्बी होते हैं. यह विपरीत परिस्थिति में किसी के भी आगे जल्दी से झुकते नहीं. ये लोग जिस काम को एक बार ठान लेते हैं तो उसे पूरा करके ही रहते हैं. इनमें किसी भी काम को जल्दी सीखने और समझने की क्षमता होती है. इनकी यही प्रतिभा इन्हें लोगों की ओर आकर्षित करती है. इन्हें अपनी लाइफ में किसी की भी दखलअंदाजी बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है. बेहद ही मेहनती होते हैं. अपनी मेहनत के दम पर यह भविष्य में काफी धनवान बनते हैं.
शुभ तिथि एवं वार
जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख वालों का मूलांक 3 होता है और सदैव शुभ फल देने वाला है. मूलांक 3 वालों के लिए बृहस्पतिवार और रविवार शुभ दिन माने गए हैं. किसी भी क्षेत्र में या भविष्य में उन्नति प्राप्त करने के लिए इस मूलांक के लोगों को दिए हुए तिथियों और वारों को उपयोग में लेना शुभ फलदायी होता है.
पीला रंग खोलता है भाग्य
मूलांक 3 वाले व्यक्तियों के लिए शुभ रंग पीला, लाल तथा नारंगी हैं. आपको अपने ऑफिस तथा शयनकक्ष के पर्दे, बेडशीट एवं दीवारों के रंग का प्रयोग इन्हीं शुभ रंग में कराना चाहिए. ऐसा करने से भाग्य आपका पूर्ण रूप से साथ देगा. कोशिश करें कि बृहस्पतिवार के दिन पीला ही पहनें. यह रंग आपके लिए उन्नतिकारक होता है.
बृहस्पति देव की पूजा लगाती है करियर में चार चांद
3 मूलांक के लिए भगवान बृहस्पति की उपासना करना अत्यंत शुभ माना गया है, साथ ही यदि ये लोग प्रत्येक वृहस्पतिवार गुड़ और चना गाय को खिलाएं, तो इनकी उन्नति में चार चांद लग जाते हैं. करियर में मनचाही सफलता पाने के संयोग बनते हैं. जब भी उन्नति की गति धीमी हो जाए तो अपने गुरु की सेवा करनी चाहिए, इससे देवगुरु बृहस्पति प्रसन्न होते हैं और उन्नति देते हैं.
वैवाहिक जीवन होता है खुशहाल
परिवार और दोस्तों के साथ मूलांक 3 वाले लोगों का संबंध काफी अच्छा होता है. मूलांक 3, 6 और 9 वाले लोगों से इनकी खूब बनती है इनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. लेकिन प्रेम संबंधों में इनको सफलता कुछ खास नहीं मिलती है.
उच्च पद पर काम करने में दक्ष होते हैं
इस मूलांक के लोग चाहे व्यवसाय हो या नौकरी दोनों ही क्षेत्रों में मनचाही सफलता प्राप्त करते हैं. विज्ञान और साहित्य जैसे विषयों में अत्यधिक रुचि होती है. लेक्चरर, टीचर, अधिवक्ता, जज तथा लेखक जैसे कार्यो में इन्हें उन्नति मिलती है. इनमें आत्मविश्वास भरपूर होता है इसलिए इनके लिए कोई भी कार्य कठिन और नामुमकिन नहीं होता है. सरकारी नौकरी वाले लोग अहम पद पर कार्य करते है. एक बड़े प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में कार्य करते है.
आयु का पैमाना वर्ष नहीं सांस, स्वर साधना से बढ़ा सकते हैं प्राण वायु
प्रबंधन क्षेत्र में कामयाबी पाते हैं मूलांक 1 वाले. उगते सूर्य की पूजा दिलाती है इन्हें यश