Astrology Numerology : ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र अर्थात न्यूमरोलॉजी का भी अपनी एक विशेष जगह है. जिस प्रकार ज्योतिष में व्यक्ति की जन्मकुंडली को देखकर उसके भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में अनुमान लगाया जाता है. ठीक उसी प्रकार न्यूमरोलॉजी से भी जातक के स्वभाव और व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जा सकता है. व्यक्ति की जन्मतिथि को जोड़ने के बाद जो अंक आता है, वह उस व्यक्ति का जन्म मूलांक होता है. मतलब यह है कि जिन व्यक्तियों का जन्म महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को होता है. उनका मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 का स्वामी ग्रहों का राजा सूर्य है. सूर्य को जीवन शक्ति का कारक और ऊर्जा का स्रोत माना गया है. इसलिए इस मूलांक के लोग जीवन में खूब उन्नति करते हैं. ऐसे लोग ईमानदार और जिम्मेदार भी होते हैं. इनमें मेहनत कूट-कूट कर भरी होती है. चलिए जानते हैं मूलांक 1 वाले व्यक्तियों के बारे में कुछ खास बातें -


कोमल और सरल स्वभाव रखता है प्रसन्नचित्त
मूलांक 1 वाले जातक स्वभाव में कोमल और सरल होते हैं. ऐसे व्यक्ति जो सोच लेते हैं उसे करने की पूरी क्षमता रखते हैं. समाज में पहचान बनाने वाले होते हैं और इनकी वाणी की मधुरता लोगों को इनकी ओर आकर्षित करती है. चाहे जितनी भी विपरीत परिस्थितियां हो, यह परेशान न होते हुए समस्या को प्रसन्नचित्त रहते हैं. ऐसे लोग सामाजिक होते हैं और लोगों से अक्सर निकटता बनाए रखते हैं. कितनी भी कठिन परिस्थितियां हो ये लोग आपको कभी भी परेशान होते नजर नहीं आएंगे. चुनौतियों का डटकर सामना करना इनका व्यक्तित्व होता है.
 
शुभ काम शुरू करने के लिए रविवार और सोमवार अच्छे
इस मूलांक के लोगों के लिए 1, 10, 19 या 28 शुभ होती है. यदि कोई बड़ा काम करना है या कोई बड़ा कदम उठाना हो, जिसका आपके भविष्य से संबंध हो तो इन तारीखों को करना लाभकारी होता है. मूलांक 1 वालों के लिए रविवार और सोमवार का दिन शुभ फल देने वाला होता है. इन दिनों को आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों में सफल और विजय पाने के लिए चुन सकते हैं.


पीला रंग का अधिक प्रयोग देता है शुभ फल
रंग किसे अच्छे नहीं लगते. बिना रंगों की दुनिया कोई सोच भी नहीं सकता. यदि मूलांक एक से जुड़े रंगों की बात करें जो उनके जीवन को खुशियों से सराबोर कर दें तो इन्हें पीला या फिर सुनहरा पीला अधिक से अधिक प्रयोग में लेना चाहिए. यह रंग इस मूलांक के लोगों के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला होता है.
 
समृद्धि कारक होती है सूर्य पूजा
इन व्यक्तियों को जीवन में सुख-समृद्धि के लिए हमेशा प्रत्यक्ष देवता सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. उगते सूर्य की पूजा इनके लिए लाभ दिलाने वाली होगी.


मूलांक 1 वालों के लिए 1 तारीख में जन्में लोग होते हैं अच्छे मित्र
वैसे मित्रता जन्म तारीख देखकर नहीं की जाती, जो आपकी बातों को, भावनाओं को समझें. मित्रता उनसे स्वतः ही हो जाती है. फिर भी मूलांक एक वाले व्यक्तियों के लिए 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्में लोगों से मित्रता करना अच्छा होता है. साथ ही जिन व्यक्तियों की जन्मतिथि 22 मार्च से 28 अप्रैल और 10 जुलाई से 20 अगस्त के बीच होती है, मित्रता के लिए अनुकूल होते हैं. 


अच्छे बिजनेसमैन होते हैं मूलांक 1 वाले
जिस व्यक्ति का मूलांक 1 होता है तो उनमें नेतृत्व की योग्यता होती है. ऐसे व्यक्ति राजनीति एवं प्रबंधन के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करते हैं. वकालत के अलावा जिन क्षेत्रों में अधिक जोश और उत्साह की जरूरत होती है जैसे सेना, पुलिस के क्षेत्र में यह लोग उन्नति प्राप्त करते हैं फोटोग्राफी, ग्राफिक डिजाइनर, नाविक, नौसेना, ठेकेदारी, व्यवसाय एवं शिल्पकला के क्षेत्र में भी यह सफलता प्राप्त करते हैं.


मिथुन राशि वालों के ईश्वर के प्रति आस्था में वृद्धि का समय, नए लोगों का संपर्क दिलाएगा लाभ


सपने में इन चीजों को देखना होता है शुभ, ये सपने जल्द पैसा आने का देते हैं संकेत