Astrology: किन ग्रहों और भाव के पीड़ित होने पर शिक्षा में होती हैं दिक्कतें, सफलता में आती मुश्किलें
Astrology: किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का विचार उसकी कुंडली के दूसरे, 5वें भाव और भावेश की स्थिति, मंगल, चंद्र, गुरु एवं बुध की स्थिति से किया जाता है.
Astrology: हर किसी के जीवन के लिए शिक्षा का अतुलनीय महत्त्व होता है. फलित ज्योतिष के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की शिक्षा के बारे में जानकारी की जा सकती है.
फलित ज्योतिष में शिक्षा का विचार मुख्य रूप से दूसरे और पंचम भाव से किया जाता है. इसके साथ ही कुंडली में बुध, गुरु, मंगल और चंद्रमा की स्थिति पर भी विचार किया जाता है. अर्थात शिक्षा की जानकारी करने के लिए इन भावों और ग्रहों की कुंडली में स्थिति पर विचार किया जाता है. उसके बाद व्यक्ति की शिक्षा के बारे में बताया जा सकता है. आइये जानें:-
ग्रहों और इस भाव के कारण शिक्षा में आती है बाधा, कार्यक्षेत्र में होती है मुश्किल
- फलित ज्योतिष के मुताबिक, किसी भही व्यक्ति की कुंडली में पंचम भाव का स्वामी अशुभ स्थान पर बैठा हो और वह पाप ग्रहों से पीड़ित हो तथा व्यक्ति की कुंडली में पंचम भाव में राहु और शनि में से कोई एक बैठा हो तो व्यक्ति की शिक्षा में कई प्रकार की समस्याएं आती हैं.
- किसी कुंडली में चंद्रमा निर्बल और पाप पीड़ित हो, दूसरे भाव का स्वामी अस्त या बलहीन हो, बुध पर राहु या मंगल का अशुभ प्रभाव हो तो ऐसे लोगों को शिक्षा में बाधा आती है. ये लोग किसी विषय पर न तो बोल पाते हैं और न ही कोई चीज याद कर पाते है.
- कुंडली में पंचम भाव से लेकर एकादश भाव तक कालसर्प योग बना हो तो शिक्षा अधूरी रह जाती है.
- बुध अस्त, नीच या पाप कर्तरी योग में आ जाए तो ऐसे बच्चों की स्मरण शक्ति कमजोर हो जाती है.
- बुध चंद्र युति पर राहु शनि का अशुभ प्रभाव हो तो शिक्षा में बाधा आती है.
- किसी की कुंडली के पंचम भाव में राहु या केतु के साथ चंद्रमा आ जाए तो ऐसे लोगों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है और वह गलत संगत का शिकार हो जाता है.
- जिसकी कुंडली के चौथे भाव का स्वामी त्रिक भाव में पाप से ग्रसित हो तो ऐसे लोग मानसिक से रूप से कमजोर होते हैं.
यह भी पढ़ें
Shani Dev: 7 जनवरी, शनिवार को शनि देव को कर लें प्रसन्न, बना है शुभ संयोग, यहां जानें राशिफल और उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.