Astrology : रविवार को जन्मे लोग होते हैं साहसी, जाने किस दिन जन्मे व्यक्ति के भीतर क्या है क्षमता
Astrology : बुद्धिमान होते हैं बुधवार को जन्मे व्यक्ति. जाने किस दिन जन्मे व्यक्ति का कैसा होता है स्वभाव. किस क्षेत्र होते हैं माहिर. क्या आपका जन्म शनिवार को हुआ है, क्या आप हैं स्वभाव से जिद्दी.
![Astrology : रविवार को जन्मे लोग होते हैं साहसी, जाने किस दिन जन्मे व्यक्ति के भीतर क्या है क्षमता Astrology People born on Sunday are courageous Know what kind of qualities are there in a person born on which day Astrology : रविवार को जन्मे लोग होते हैं साहसी, जाने किस दिन जन्मे व्यक्ति के भीतर क्या है क्षमता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/5a921ccfc0a26518ca4b4af21506128c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology : वारों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. जन्म से लेकर मृत्यु तक वारों के इर्द - गिर्द हमारा जीवन घूमता रहता है. जिस वार को आपका जन्म हुआ है उस वार के स्वामी ग्रह के अनुसार ही आपका व्यक्तित्व होगा. आज हम लोग चर्चा करेंगे कि किस दिन जन्मे व्यक्ति कैसे व्यक्तित्व वाले होते हैं और वह किस क्षेत्र में अधिक सफलता पाते हैं.
रविवार- यह सूर्य का वार है. रविवार के दिन जन्मे व्यक्ति का व्यक्तित्व आकर्षक, कद, लम्बा, चौड़ी छाती, चेहरे का रंग साफ होता है. ऐसे व्यक्ति साहसी, धर्मात्मा, दानी, मेधावी, हंसमुख और महत्वाकांक्षी होते हैं. ऐसे व्यक्ति बल पूर्वक न्याय हासिल करना चाहतें हैं. कोई इन पर रहम करें यह उन्हें पसंद नहीं होता. इस दिन उत्पन्न व्यक्ति अपनी बातों के पक्के होते हैं. इनके पास पैसों की कमी नहीं रहती है, ये अपने बल पर पैसे कमाने की क्षमता रखते हैं
सोमवार- चंद्रमा का दिन है. इसे शिवजी का वार भी कहते हैं. इस दिन जन्मे व्यक्ति का सिर व आंख बड़ी होती है. कद सामान्य और रंग गेहुंआ होता है, यह यात्रा प्रेमी, दयालु, विनम्र, मृदुभाषी होते हैं. ये लोग कवि लेखक, भाषाविद् हो सकते हैं. इनका चित्त चंचल होता है. ये एक जगह टिक कर नहीं बैठते हैं. ऐसे व्यक्ति का स्वभाव शांत तथा आध्यात्मिक विचारों से संपन्न रहता है. उसकी वाणी में मिठास और मधुरता रहती है. वह गंभीर और भावुक रहता है. ये लोग घर, समाज, परिवार से काफी प्रेम करते हैं.
मंगलवार- यह हनुमान जी का वार माना जाता है. मंगल के दिन जन्मे व्यक्ति सांवले, घुंघराले बाल वाले, लंबी गर्दन, वीर, साहसी और खिलाड़ी, पर्वतारोही, पुलिस व सेनाकर्मी और जिद्दी होते हैं. मंगलवार को जन्मे लोग काफी बहादुर, स्मार्ट और एक्टिव होते हैं. रात्रि में जन्मे व्यक्ति स्वार्थी होते हैं, मंगल उच्च राशि में हो तो धनाढ्य चिकित्सक, अभियंता, प्रापर्टी डीलर आदि बनता है. यह ईमानदार होते हैं, सच बोलते हैं और इसलिए यह अपने दम पर सफलता अर्जित करते हैं. यह स्ट्रेट फारवर्ड होते हैं इसलिए अक्सर लोग इनके बारे में गलत धारणा बना लेते हैं लेकिन यह दिल से बहुत कोमल होते हैं.
बुधवार- यह गणेश जी का दिन है. व्यापार का श्री गणेश करने हेतु यह दिन शुभ रहता है. इस दिन जन्मा व्यक्ति सामान्य कद का, बुद्धिमान सफल व्यापारी, बैंकर्स दलाल, वकील, अनेक भाषाओं का ज्ञान होता है. इस दिन जन्मे व्यक्ति अपनी कला के द्वारा दूसरों को आकर्षित करते है. कभी हास्य व्यंग्य द्वारा तो कभी गायन या अन्य कलाओं के द्वारा. ये उच्च शिक्षा प्राप्त करते है. इन के अंदर अनेक गुण विद्यमान होते है.
गुरुवार- गुरुवार बृहस्पति ग्रह का दिन है. इस दिन जन्मे लोग स्वस्थ, लंबे, घुंघराले बालों वाले, तीखी नाक वाले गौर वर्ण, आशावादी, गंभीर, सच्चे मित्र व विवेकशील होते हैं. इस दिन जन्मे लोग साहित्य, संगीत, कला के प्रेमी होते हैं.
शुक्रवार- शुक्रवार लक्ष्मी का वार है, शुक्र सुखों के स्वामी ग्रह है. इस दिन जन्मे लोग शौकीन, विनोदी, ललितकला व दस्तकारी में चतुर और फिल्म, मिष्ठान, रेशम, चांदी, हीरा, मोती, वस्त्र के व्यापारी होते हैं. ऐसे व्यक्ति की पर्सनालिटी चुम्बकीय होती है. ये बडी जल्दी दूसरों को आकर्षित कर देते है. इनके अंदर व्यावहारिक ज्ञान बहुत होता है. ये कभी अपने ज्ञान के कारण तो कभी अपनी सुंदरता के द्वारा दूसरों का ध्यान अपनी और आकर्षित करते रहते है. ये रंगमिजाजी व्यक्तित्व के धनी होते है. ये ऐश्वर्य युक्त वस्तुओं का संग्रह करने वाले होते है.
शनिवार- यह शनि का दिन है. ये ऐसा ग्रह है जो ठाट बाट देता है या अहंकार के कारण चौपट कर देता है. इस दिन जन्मे व्यक्ति शनिदेव के अनुसार ही सांवला, लंबी गर्दन, नाक एवं कर्कश आवाज वाला, निष्ठुर, जिद्दी होता है. इस दिन जन्मे लोहे का व्यवसायी, रेलवे विभाग, सिविल इंजीनियर के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाता है.
कुंभ राशि वालों को शॉर्ट मेथड से धन कमाना पड़ सकता है महंगा, निवेश के लिए समय रहेगा उपयुक्त
मेष राशि वालों के लिए कैसा है केतु का ट्रांजिट, कार्यशैली में परिवर्तन दिला सकता है अच्छे लाभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)