Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र में सभी 12 राशियों के अपने गुण और दोष बताए गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की राशि का प्रभाव उसके व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में 3 ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है जिनका दिल बहुत बड़ा होता है और ये किसी से भी दुश्मनी रखते हैं. ये लोग बहुत जल्द दूसरों को माफ कर देते हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


कर्क राशि (Cancer)


कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है जिसे मन का कारक माना जाता है. इस राशि के लोग बहुत ही भावुक होते हैं और अपने आस-पास के लोगों का बहुत ध्यान रखते हैं. कर्क राशि के लोग अपने रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं. यह लोग अपने मन में कोई बैर नहीं रखते हैं. इन लोगों में दूसरों की गलतियों को माफ करने का गुण होता है.


सिंह राशि (Leo)


इस राशि का स्वामी सूर्य है. ये लोग हर बात बहुत स्पष्ट तरीके से रखना पसंद करते हैं. यह लोग एक बार जो ठान लें उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. यह लोग पुरानी बातों को आसानी से भूल जाते हैं. सिंह राशि के लोगों को कोई चोट पहुंचाए तो ये लोग आक्रामक हो जाते हैं लेकिन इनमें क्षमा करने का गुण भी होता है. इन लोगों का दिल बड़ा होता है और यह लोगों को उनकी गलतियों के लिए माफ करके जीवन में आगे बढ़ जाते हैं.


तुला राशि (Libra)


तुला राशि के लोगों पर शनि का प्रभाव होता है. यह लोग न्यायप्रिय और संतुलित होकर दोनों पक्षों की बात सुनते हैं और निष्पक्ष निर्णय लेते हैं. वे किसी भी रिश्ते में तनाव और नकारात्मकता पसंद नहीं करते और जल्दी से माफी स्वीकार कर लेते हैं. तुला राशि वाले लोग मानते हैं कि क्षमा ही शांति और सद्भाव का मार्ग है.


मीन राशि (Pisces) 


यह राशि बृहस्पति के अधीन है. इस राशि के लोग अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं लेकिन दिल से ये लोग बहुत साफ होते हैं. यह लोग अपने मन में किसी के प्रति द्वेष भावना नहीं रखते हैं. मीन राशि के लोगों को अगर कोई चोट पहुंचाता है तो ये लोग उस बात को भूलकर आगे बढ़ जाते हैं. मीन राशि के लोग कभी भी अतीत में नहीं जीते हैं और हमेशा एक नई शुरुआत करते हैं.


ये भी पढ़ें


जून में इन राशियों को करियर में झेलनी पड़ेंगी कई मुश्किलें, रुक सकती है तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.