Astrology : कुंडली में बैठे ग्रह मनुष्य के भाग्य को प्रभावित करते है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की संख्या 9 बताई गई है. हर ग्रह किसी न किसी राशि को प्रभावित करता है. जब ये ग्रह मजबूत और शुभ स्थिति में होते हैं तो व्यक्ति को सफलता पाने के लिए अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ता है. जिस कार्य को हाथ में लेता है उसे पूरा करके ही मानता है. शत्रु और बाधाएं भी ऐसे लोगों का रास्ता नहीं रोक पाते हैं.
लेकिन जब पाप ग्रह कुंडली में अशुभ योग बनाते हैं तो व्यक्ति को नाना प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. धन, सेहत, शिक्षा, जॉब, करियर, दांपत्य जीवन, प्रेम संबंध हर किसी में कोई न कोई दिक्कत और परेशानी बनी ही रहती है. इसके साथ ही बुरी लत और बुरी संगत का कारण भी बनते हैं. इसमें इन ग्रहों की भूमिका अहम मानी गई है.
राहु (Rahu)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु एक ऐसा ग्रह है, जिसे रहस्मय कहा गया है. कलियुग में राहु को बहुत ही प्रभावशाली माना गया है. राहु जब अशुभ होता है और ग्रहण योग जैसी स्थितियों का निर्माण करता है तो व्यक्ति का जीवन कठिनाइयों से भर देता है. राहु अशुभ होने पर नशे की लत, कार्यों में असफलता, गलत संगत प्रदान करता है. जिस कारण व्यक्ति का जीवन तनाव और परेशानियों से भर जाता है. राहु से बनने वाले ये योग अशुभ माने गए हैं.
कालसर्प दोष (kaal sarp dosh)
राहु से कालसर्प दोष बनता है. ये कुंडली में तब बनता है जब राहु और केतु के मध्य सभी ग्रह आ जाते हैं. कालसर्प दोष के बारे में माना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में ये दोष होता है वो 42 साल तक परेशान रहता है. इस दोष के कारण व्यक्ति प्रतिभाशाली होने के बाद भी सफलता पाने के लिए संघर्ष करता है.
शनि के समान फल देता है राहु (shani Dev)
राहु मिथुन राशि में उच्च का माना गया है. मिथुन राशि में जब राहु मौजूद होता है तो ये अशुभ फल प्रदान नहीं करता है. इसके साथ ही मकर और कुंभ राशि में भी राहु बुरे फल प्रदान नहीं करता है. धनु राशि में राहु नीच का हो जाता है. यहां पर अशुभ फल प्रदान करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Rahu Transit 2022 : राहु बदलने जा रहा है राशि, डेढ़ वर्ष तक इस राशि में कुंडली मारकर करेगा परेशान