Astrology : फूडी होते हैं जिन लोगों की होती है ये राशि, स्वाद के चक्कर में भूल जाते हैं सेहत का ध्यान
Astrology, Zodiac Sign : जिन लोगों की ये राशि होती है, वे भोजन के शौकीन होते हैं. कह सकते हैं ये बहुत अधिक फूडी होते हैं.
![Astrology : फूडी होते हैं जिन लोगों की होती है ये राशि, स्वाद के चक्कर में भूल जाते हैं सेहत का ध्यान Astrology People with this zodiac sign are foodies Forget about the taste of health Astrology : फूडी होते हैं जिन लोगों की होती है ये राशि, स्वाद के चक्कर में भूल जाते हैं सेहत का ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/bdf8bb566453b0e6cdb7a113e8a65c47_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल और शुभ-अशुभ स्थिति मनुष्य के स्वभाव को प्रभावित करती है. जिन लोगों की ये राशि होती है वे बहुत अधिक फूडी होते हैं. जिस कारण कभी-कभी इन्हें स्वास्थ्य संबंध परेशानियां भी उठानी पड़ती है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में-
मेष राशि (Aries)- जिन लोगों की मेष राशि होती है, वे स्वादिष्ट भोजन के शौकीन होते हैं. इन्हें तली और भुनी हुई चीजें अधिक पसंद आती हैं. इन्हें भोजन में नए-नए प्रयोग करना अच्छा लगता है. ये अच्छे भोजन की तलाश में रहते हैं. ये अच्छे फूड व्लॉगर्स भी होते हैं. इन्हें भोजन पकाना भी अच्छा लगता है. इन्हें स्वाद की अच्छी समझ होती है.
वृषभ राशि (Taurus)- वृष राशि वालों को पार्टी देना और इनमें शामिल होना अच्छा लगता है. वृषभ राशि के स्वामी शु्क्र हैं. शुक्र को लग्जरी लाइफ का भी कारक माना गया है. इन्हें दोस्तों के साथ फूड पार्टी करना अच्छा लगता है. अधिक फूडी होने के कारण आगे चलकर इन्हें स्वास्थ्य संबंध दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. इन्हें विदेशी व्यंजन अधिक पसंद आते हैं.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वाले भोजन के मामले में दूसरों से भिन्न होते हैं. ये भोजन के साथ साथ उसके प्रेजेंटेशन का भी ध्यान रखते हैं. इन्हें खाने में मीठा अधिक पसंद आता है. ये पौष्टिक भोजन को वरियता देते हैं. इन्हें समय पर भोजन करना अच्छा लगता है. ये भोजन में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखते हैं.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों को पौष्टिक भोजन करना अच्छा लगता है. ये स्वाद से ज्यादा उसकी पौषक तत्वों पर अधिक ध्यान देते हैं. इन्हें मसालों की अच्छी समझ होती हैं. ये खाना बनाने में भी माहिर होते हैं. इन्हें भोजन में पांरपरिक स्वाद अच्छा लगता है. इन्हें दावत देने का भी शौक होता है. इन्हें थाली में भोजन छोड़ना अच्छा नहीं लगता है. इन्हें फल भी अधिक पसंद आते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
February 2022 Calendar : फरवरी में कब है बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और विजय एकादशी, जानें डेट और तिथि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)