Astrology: हर पूजा-पाठ में फूलों का खास महत्व होता हैं. देवी-देवताओं की आराधना में उन्हें फूल अर्पित करने से वो प्रसन्न होते हैं. कई फूल-पौधे देवताओं को विशेष रूप से प्रिय होते हैं. इनमें से एक है अपराजिता फूल जिसे विष्णुकांता फूल भी कहा जाता है.
इस फूल का इस्तेमाल कई ज्योतिष उपायों में भी किया जाता है. यह फूल भगवान विष्णु के साथ-साथ शनि देव को भी बहुत प्रिय है. अपराजिता के फूल से जुड़े इन आसान उपायों को करने से घर में सुख-शांति आती है. अपराजिता के फूल से जुड़े खास उपाय करने से आर्थिक तंगी से दूर हो जाती है. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
शनि देव का प्रिय फूल है अपराजिता
शनि देव (Shani Dev) को नीले अपराजिता के फूल बहुत प्रिय हैं. शनिवार के दिन शनि देव को इस फूल की माला चढ़ाएं. इससे शनि देव प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. शनि देव की कृपा से काम में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
तरक्की के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर नीले या उजले अपराजिता के फूल चढ़ाएं. आप पर शिव की कृपा होगी. अपराजिता के 7 फूलों को गंगाजल से धोकर पीले कपड़े में बांध लें. इसे अपनी तिजोरी या दुकान के गल्ले में रखें. इससे व्यापार में वृद्धि होती है.
आर्थिक तंगी के उपाय
अगर आप हमेशा आर्थिक समस्या से परेशान रहते हैं, आपके हाथ में पैसा नहीं रुकता है तो इस फूल से जुड़ा ये खास उपास आपके काम आ सकता है. सोमवार के दिन बहती नदी में 5 अपराजिता के फूल को एक साथ प्रवाहित करें. इससे आपको आर्थिक तंगी से जल्द मुक्ति मिलेगी.
हनुमान जी (Hanuman Ji)के चरणों में अपराजिता के फूल अर्पित करने से धन की कभी कमी नहीं होती है. अगर लंबे समय से आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो अपराजिता फूल से जुड़ा ये उपाय जरूर आजमाएं. अपराजिता के फूलों की बनी माला मां दुर्गा, भगवान शिव और भगवान विष्णु को अर्पित करें. इससे आपकी मनोकामना जल्दी पूरी होगी. अपराजिता के कुछ फूल घर के ईशान कोण में रखने से नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.