Astrology, Zodiac Sign : मेष, वृषभ, मिथुन सहित 12 राशियों का वर्णन ज्योतिष शास्त्र में मिलता है, इन सभी राशियों पर ग्रहों का प्रभाव भी पड़ता है. ये शुभ और अशुभ दोनों तरह का होता है, जब किसी राशि पर शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ती है तो उसके फलों में वृद्धि होती है और व्यक्ति इसके कारण जीवन में सफलताएं प्राप्त करता है. आज ऐसी ही राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बातें बनाने में बहुत ही माहिर होती हैं, ये अच्छे सेल्समैन होते है, बिजनेस और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं.


मिथुन राशि (Gemini)-  मिथुन राशि को ज्योतिष शास्त्र में विशेष राशि माना गया है. मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. बुध को ज्योतिष शास्त्र में वाणी का कारक माना गया है. इसके साथ ही बिजनेस और तर्क शास्त्र का भी कारक माना गया है. जिन लोगों की मिथुन राशि होती है और उनकी कुंडली में बुध शुभ स्थिति में होते हैं तो ऐसे लोगों की वाणी बहुत ही मधुर होती हैं. इनकी भाषा बोली दूसरों को आकर्षित करने वाली होती है. इन लोगों से लड़कियां बहुत जल्द आकर्षित हो जाती है. जिन लोगों का नाम क, छ और घ से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है. 


कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वाले लोग बहुत ही समझदार माने जाते हैं. जिन लोगों की कन्या राशि होती है, वे बहुत जल्द चीजों को समझ लेते हैं. ये अपने लक्ष्यों को बहुत जल्द प्राप्त कर लेते हैं. ये ऑफिस में अपनी प्रतिभा और कलात्मकता के कारण छाए रहते हैं. बॉस के प्रिय होते हैं, ये जीवन में बहुत जल्द तरक्की करते हैं. इनकी शिक्षा अच्छी होती है. ये आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. ये दूसरों को बहुत जल्द प्रभावित करने की भी क्षमता रखते हैं. इन्हें धीमा बोलना अच्छा लगता है. जिन लोगों के नाम का पहला ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी राशि कन्या कहलाती है.


मीन राशि (Pisces)- मीन राशि को अंतिम राशि माना गया है. मीन राशि का स्वामी गुरु है. ज्योतिष शास्त्र में गुरु यानि बृहस्पति को एक शुभ ग्रह माना गया है. गुरु का संबंध ज्ञान से हैं. बुध ग्रह का प्रभाव जब इस राशि पर शुभ होता है तो ये तर्क शास्त्र में प्रवीण होते हैं, इनके पास हर बात का जवाब होता है. इन्हें कोई बातों में पराजित नहीं कर पाता है. ये अपने ज्ञान के बल पर जीवन में उन्नति करते हैं. जिन लोगों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी राशि मीन कहलाती है.


Breakup: प्यार में धोखा और ब्रेकअप कराता है ये ग्रह, अशुभ है तो करें ये उपाय


August 2022: अगस्त में वृषभ,कर्क, सिंह, कन्या और मीन राशि में  हलचल, यहां देखें ग्रहों के गोचर का टाइम टेबल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.