(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Astrology: इन 4 ग्रहों की वजह से लव मैरिज में आती हैं दिक्कतें, यहां पढ़ें उपाय
Astrology: लव मैरिज में दिक्कतें इन 4 ग्रहों की वजह से आती है, जानें कौन से ग्रह होते हैं इनके लिए जिम्मेदार. किन उपाय को करने से दूर होंगी शादी की परेशानियां.
Astrology: हर कोई अपनी शादी को खास बनाना चाहता है. लेकिन अगर आपकी लव मैरिज (Love Marriage) हुई है तो शादी करना आपके लिए एक बड़ा फैसला होता है. लेकिन कई बार अपनी पसंद के लड़के या लड़की से शादी के बाद दिक्कतों का सिलसिला शुरु होता है. इन दिक्कतों का सामना लोगों को ग्रहों (Planets) की वजह से करना पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र, गुरु, राहु और बुध ये चार ग्रह आपकी कुंडली में आपकी लव मैरिज (Love Marriage) में दिक्कतें पैदा कर सकते हैं. अगर इनमें से कोई भी ग्रह आपकी कुंडली (Kundli) में गलत स्थान पर है तो आपकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतों का दौर शुरु हो जाता है.
अगर आपकी कुंडली (Kundli) में धन, वैभव और प्यार के कारक शुक्र(Venus) की स्थिति कमजोर है तो शादीशुदा जोड़े के बीच दिक्कतें आनी शुरु हो जाएगी.
वहीं गुरु (Guru) का कमजोर प्रभाव आपके रिश्ते को आगे नहीं बढ़ने देगा आप दोनों को एक दूसरे का साथ पसंद नहीं आएगा. इस वजह से एक दूसरे के साथ लड़ाई और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
बुध (Budh) का कमजोर प्रभाव आपकी वाणी को खराब करता है.
वहीं राहु (Rahu) लव पार्टनर के बीच मतभेद खड़े कर देता है. जिस वजह से शादीशुदा कप्लस एक दूसरे पर शक करते हैं. जिस वजह से लड़ाई झगड़े शुरु होते है और बात तलाक तक पहुंच जाती है.
उपाय (Remedies)
अगर आप अगर रिश्ते को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो इन छोटे-छोटे उपाय को कर आप अपने रिश्ते को संभाल सकते हैं.
- केले के पेड़ की पूजा करें
अगर आप भी अपनी लव मैरिज में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो हर गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें. गुरुवार के दिन केसर का तिलक लगाए. - सीलोन गोमेद धारण करें
राहु के प्रभाव को कम करने के लिए बुधवार के दिन सीलोन गोमेद धारण करें, इसको चांदी में पहने. इसको पहने से आपको अपनी शादीशुदा लाइफ में सुधार नजर आएगा, - दुर्गा चालीसा का पाठ
अगर आपकी शादीशुदा लाइफ में दिक्कते चल रही हैं तो रोज दुर्गा चालीसा का पाठ करें. मां दुर्गा का नाम 108 बार जपें. - सूर्य को अर्घ्य
शादीशुदा लाइफ में प्यार के लिए नियमित रुप से सूर्य को जल चढ़ाएं साथ ही गायत्री मंत्र का जाप भी करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.