Astrology: घर की छत पर पताका लगाने से नहीं पड़ता राहु का अशुभ प्रभाव, बुरी घटनाओं से होता है बचाव
Pataka benefits: ज्यातिष और वास्तु में राहु के कई नकारात्मक प्रभाव बताए गए हैं. इसके प्रभाव से घर के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है. घर की छत पर पताका लहराने से इसके दुष्प्रभाव कम होते हैं.
Rahu Effects: वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में राहु का विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु के अनुसार घर के अलग-अलग हिस्सों पर अलग-अलग ग्रहों का प्रभाव होता है. घर के इन हिस्सों में अगर कोई दोष होता है तो वह ग्रह अशुभ फल देने लगते हा. वैदिक ज्योतिष में राहु को बहुत क्रूर ग्रह माना गया है.
घर के नैऋत्य कोण, शौचालय, सीढ़ियों, छत और कांटेदार पौधों के आस-पास का स्थान राहु का माना गया है. घर में राहु का दोष हो तो जीवन में कई अशुभ घटनाएं होने लगती हैं. राहु के अशुभ होने पर उसे शांत करने का प्रयास करना चाहिए. ज्यातिष के अनुसार घर की छत पर पताका लगाने से राहु का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है.
घर की छत पर पताका लगाने के लाभ
सनातन संस्कृति में प्रतीक चिन्हों का विशेष महत्व माना गया है. इनमें ध्वज और पताका बहुत महत्वपूर्ण माने गए हैं. ध्वज और पताका को सामान्य भाषा में झंडा कहा जाता है. पताका त्रिकोणाकार होती है जबकि ध्वज चतुष्कोणीय होता है. प्राचीन काल में हर घर के ऊपर एक ध्वज लगाने की परंपरा रही है. पताका लगाने के अपने नियम और लाभ होते हैं.
हिंदू परंपरा में भगवा ध्वज लगाने का महत्व है. भगवा, केसरिया या सिंदूरी रंग ऊर्जा, शौर्य, आध्यात्मिकता और सात्विकता का प्रतीक है. इसमें सूर्य का तेज होता है. वेद, उपनिषद और पुराणों में भी पताया का ध्वज का महत्व बताया गया है. देवस्थानों पर सिंदूरी रंग का ध्वज ही लगाया जाता है. किसी भी शुभ कार्य में ध्वज और पताका लगाने की परंपरा भी रही है. इसका महत्व केवल पूजा-पाठ तक ही नहीं है. यह वास्तु दोष दूर करके घर को नकारात्मक शक्तियों से बचाता है.
घर की छत कुंडली का बारहवां भाव कहलाती है. इस भाव से व्यक्ति के खर्च, आर्थिक नुकसान और धन हानि होती है. कालपुरुष सिद्धांत के अनुसार कुंडली के बारहवें भाव में राहु बुरा प्रभाव देते हैं. राहु के बुरे प्रभाव से व्यक्ति परेशानियों से घिर जाता है. ऐसी स्थिति में अगर घर की छत पर पताका लगाया जाए तो बुरे ग्रहों के दोष समाप्त हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें
स्वर्गवासी माता-पिता का सपने में आना है किस बात का संकेत? जानकर रह जाएंगे हैरान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.