Astrology: ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन या उनकी चाल में परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. सितंबर के महीने में कई प्रमुख ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं. इनके राशि परिवर्तन का कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा तो कुछ राशियों पर शुभ. सितंबर के महीने में ग्रहों के राशि बदलने से इन राशियों के लिए यह माह किसी वरदान से कम नहीं होगा. इन्हें अपार धन मिलने के प्रबल योग बने हैं.
आइये जानते हैं कि सितंबर माह किन राशियों के लिए बेहद शुभ होगा.
मेष राशि: सितंबर का महीना मेष राशि के जातकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा. इस दौरान इन्हें नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी. इनका आर्थिक पक्ष बेहतर होगा. जो लोग निवेश करना चाह रहें हैं. उनके लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं होगा. इनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. पारिवारिक सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. घर परिवार में शांति बनी रहेगी. किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते है.
मिथुन राशि- सितंबर का महीना मिथुन राशि के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान इन्हें नौकरी और व्यापार से लाभ मिलेगा. इनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपके द्वारा कार्य स्थल पर किये गए कार्यों की तारीफ़ होगी. जीवनसाथी के साथ समय व्य्य्तीत करेंगे. धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
कर्क राशि: सितंबर का महीना नौकरी पेशे से जुड़े लोगों के लिए बेहतर होगा. इन्हें कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों और सहयोगियों का सहयोग मिलेगा. आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. व्यापार में वृद्धि होने से मुनाफा बढ़ेगा.
वृश्चिक राशि: सितंबर का माह वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा. इन्हें इस दौरान सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. इनका दांपत्य जीवन सुखमय और सहयोगात्मक रहेगा. व्यापार में वृद्धि और नौकरी में प्रगति के चलते आर्थिक स्थिति बेहतर और मजबूत स्थिति में रहेगी. मित्रों और सहयोगियों का भपूर सहयोग मिलेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.