Shakun apshakun, Shubh Ashubh: किसी भी घर में चीटियों (Ants) का निकलना एक सामान्य घटना है. लोग उस पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन अगर उनके आने की दिशा पर ध्यान दिया जाए तो वह आपके लिए संकेत लेकर आती हैं. दो प्रकार की चीटियां (Ants) होती है. एक काली, दूसरी लाल. इन दोनो चीटियों (Ants) का घर में निकलना अलग-अलग तरह के संकेतों को जाहिर करता है. घर में इन चीटियों (Ants) के निकलने से शुभ अशुभ परिणाम दिखाई पड़ता है. चीटियां (Ants) आपके घर में किसी दिशा से और किस परिस्थिति में आ रही हैं. यह जानना अत्यंत आवश्यक है.


चीटियों से प्राप्त होने वाले संदेश (Massage From Ants)


काली चीटियां (Black Ants)


काली चीटियों (Black Ants) का घर में किसी भी दिशा से आना शुभ संकेत और सकारात्मक सूचना ही देता है. चीटियां हमारे घर में होने वाली घटनाओं के प्रति हमें सूचित करती हैं. काली चीटियों (Black Ants) के घर में आने से सुख और समृद्धि के साथ-साथ भौतिक संसाधन में वृद्धि के भी संकेत प्राप्त होते हैं. काली चीटियां (Black Ants) अगर चावल के भरे बर्तन से निकल रही है तो यह शुभ संकेत होता है कि कुछ ही दिनों में घर में धन वृद्धि होने वाली है. परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है और भौतिक संसाधनों में वृद्धि होने वाली है.


लाल चीटियां (Red Ants)


लाल चीटियों (Red Ants) का निकलना घर में अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इनके निकलने से भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वाद विवाद की स्थिति बनती है. अनावश्यक खर्चे बढ़ जाते हैं. लाल चीटियां (Red Ants) अगर घर से मुंह में अण्डा लेकर जाती हुई दिखाई दें, तो यह शुभ संकेत होता है कि आपके घर से परेशानियां दूर हो रही है. किसी भी तरह की चीटियों (Ants) को घर में देखकर उन्हें आटा खिलाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर चीटियां (Ants) भूखी रहेंगी तो अशुभ होगा.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.