बेटी के हाथ पीले में करने में बाधा आए तो इन ग्रहों की चाल और दशा का भी हो सकता है हाथ, इन बातों पर दें ध्यान
Astrology For Marriage : बेटी के हाथ पीले करने में आने वाली दिक्कत के पीछे कभी ग्रहों की भी बड़ी भूमिका होती है. इन ग्रहों को ऐसे ठीक करें.

Astrology For Marriage : देव उठानी एकादशी के बाद से ही शादी विवाह आरंभ हो जाते हैं. इन दिनों शादी विवाह की धूम है. कई बार काफी प्रयासों के बाद भी शादी विवाह की स्थिति नहीं बन पाती है. बेटी के हाथ पीले करने में बहुत मुश्किल आती है. ये मुश्किल ग्रहों के कारण भी हो सकती है. इसलिए इन बातों पर अवश्य गौर करना चाहिए.
कई दौर की बातचीत के बाद भी नहीं मिलता है रिस्पांस
कई बार की बातचीत के बाद भी लड़के वालों की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिलता है, जिस कारण असंमजस की स्थिति बनी रहती है. इसके पीछे कभी कभी राहु और केतु की भी भूमिका हो सकती है. जब कुंडली में ये गुरु या अन्य शुभ ग्रहों को प्रभावित करते हैं तो कई बार बनी बनाई बात भी अटक जाती है. इसलिए ऐसी स्थिति में एक बार कुंडली में राहु और केतु की स्थिति का पता लगवार उचित उपाय करना चाहिए.
अकारण बिगड़ जाती है बात
कभी कभी ये भी देखा जाता है कि कोई कारण नहीं होता है, लेकिन फिर भी रिश्ता टूट जाता है. शनि और मंगल भी ऐसी स्थितियों के पीछे हो सकते हैं. कुंडली में इन ग्रहों का शुभ होना जरूरी माना गया है. शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या यदि है तो ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. शनि को शांत करने के लिए प्रत्येक शनिवार शनि देव की पूजा करनी चाहिए और शनि से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए.
बार-बार यदि बाधा आए तो क्या करें
तमाम प्रयासों के बाद भी यदि रिश्ता तय होने में बाधा आए तो कुंडली में ये पता लगाना चाहिए कि कहीं कालसर्प दोष, मंगल दोष, पितृ दोष जैसे अशुभ योग तो नहीं हैं. क्योंकि इनके कारण भी परेशानी और बाधा आती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें-
आखिर क्यों रहते हैं परेशान? जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है, जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

