Astrology, Samsaptak Yog Bad Effect: ज्योतिष के अनुसार, सूर्य 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं जबकि सूर्य पुत्र शनि मकर राशि में वक्री है. ग्रहों के राजा सूर्य और न्यायाधिकारी एवं दंडाधिकारी शनि एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इनके आमने-सामने होने से समसप्तक योग का निर्माण हो रहा है. पिता और पुत्र होने के बावजूद दोनों ग्रह एक दूसरे शत्रु हैं. इन दोनों ग्रहों के द्वारा बने योग का प्रभाव सभी राशियों पर शुभ-अशुभ रूप से पड़ेगा. इन 4 राशियों पर समसप्तक योग का असर अशुभ होगा. आइये जानें:-
ये 4 राशियां 17 अगस्त तक रहेंगी मुश्किल में
ज्योतिष के अनुसार सूर्य और शनि ग्रह के आमने-सामने होने से समसप्तक योग का निर्माण हो रहा है जो कि अशुभ योग माना जाता है. समसप्तक योग के निमार्ण के कारण इन 4 राशियों के लिए 17 अगस्त तक समय भारी रहेगा. इसलिए इन राशि के जातकों को इस अवधि के दौरान सचेत रहना होगा. इन 4 राशियों में मिथुन, सिंह, धनु और कुंभ राशि शामिल हैं. चूंकि इनमें से सिंह राशि के स्वामी सूर्य और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि है. ऐसे में इस दौरान सिंह और कुंभ राशि के जातकों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है.
इन 4 राशियों पड़ेगा ये प्रभाव
- समसप्तक अशुभ योग के चलते इन राशि के जातकों को कई मामलों में असफलता का सामना करना पड़ सकता है. इनकी कई बड़ी डील कैंसिल हो सकती है. ऐसे में काफी सोच समझकर निर्णय लेना होगा.
- नौकारी में वाद-विवाद का सामना करना पड़ सकता है. विवाद यहां तक जा सकता है कि नौकरी जा सकती है. इस लिए आप अपने क्रोध को नियन्त्रण में रखें.
- इन जातकों को इस दौरान धन हानि हो सकती है. निवेश में नुकसान हो सकता है. वहीँ कोई पुरानी बीमारी ज्यादा परेशान कर सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.