Raj Yog: शुक्र और बुध की युति से बन रहा है लक्ष्मी नारायण योग, चमक सकती है इन 3 राशियों की किस्मत
Shukr Budh Yuti, Raj Yog: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र और बुध की युति से कन्या राशि में लक्ष्मी- नारायण योग बनने जा रहा है. इससे इन 3 राशि के जातकों को धनलाभ हो सकता है.
Shukr Budh Yuti, Lakshmi Narayan Yog: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब कोई ग्रह गोचर या किसी अन्य ग्रह के साथ युति बनाता है, तो इसका प्रभाव मानव जीवन के साथ-साथ देश दुनिया की स्थिति और परिस्थिति पर भी पड़ता है. पंचांग के मुताबिक 24 सितंबर को शुक्र देव कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. यहां पर बुध पहले से ही विराजमान रहेंगे. कन्या राशि में शुक्र और बुध के एक साथ होने से शुक्र-बुध युति का निर्माण होगा. इससे लक्ष्मी-नारायण नामक राजयोग बनेगा. ज्योतिष में लक्ष्मी-नारायण योग को शुभ माना जाता है. इस योग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन इन 3 राशियों को इनके प्रभाव से विशेष धनलाभ होगा.
सिंह राशि: शुक्र-बुध युति से बना यह लक्ष्मी- नारायण योग सिंह राशि के जातकों के दूसरे भाव में बनने जा रहा है. ज्योतिष के मुताबिक यह भाव धन और वाणी का भाव होता है. इस राज योग से आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जिन लोगों का कार्यक्षेत्र वाणी से जुड़ा हुआ है उनके लिए यह समय बेहद शुभ है.
वृश्चिक राशि: ज्योतिष अनुसार लक्ष्मी- नारायण योग से इस राशि के जातकों को व्यापार और करियर में व्यापक सफलता मिलने की संभावना है. इस दौरान इनकी आय बढ़ेगी. इसके साथ ही आय बढ़ने के नए- नए स्रोत भी बनेंगे. इस दौरान कोई नई व्यापारिक डील हो सकती है जिससे अत्यधिक मुनाफा होगा. व्यापार का विस्तार भी होगा. इस दौरान मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी.
धनु राशि: लक्ष्मी- नारायण योग इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है. ज्योतिष के मुताबिक यह योग आपकी गोचर कुंडली से 10वें भाव पर बनेगा. यह भाव जॉब और कार्यक्षेत्र से जुड़ा होता है. इससे आपको नौकरी के लिए नए ऑफर आ सकते हैं. व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. नए –नए व्यापारिक आर्डर मिल सकते हैं. जो आपके लिए बेहद हितकारी होंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.