Astrology, Shukra Grah  Dosh Upay:  ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वृष राशि और तुला राशि का स्वामी माना जाता है. इन्हें ऐश्वर्य और भौतिक सुख-समृद्धि देने वाला ग्रह माना जाता है. कुंडली में इनकी उच्च स्थिति होने पर लोगों को कभी शारीरिक और मानसिक कष्ट नहीं झेलना पड़ता है. तथा इन्हें हर काम में सफलता मिलती है.


वहीं जब कुंडली में शुक्र कमजोर स्थिति में होते हैं तो लोगों को शारीरिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिनकी कुंडली में शुक्र कमजोर हैं, उन्हें ये ज्योतिषीय उपाय करना चाहिए. इससे कुंडली के शुक्र मजबूत होंगे.      


कुंडली में कमजोर शुक्र को मजबूत करने के उपाय



  • जिन लोगों की कुंडली में शुक्र कमजोर हैं, वे नियमित रूप से हर शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन शुक्र के इस मंत्र "ऊं द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः" का जाप करें. मान्यता है कि इससे शुक्र मजबूत होते हैं और रुपए पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.

  • कुंडली में शुक्र कमजोर है तो नियमित रूप से शुक्रवार का व्रत रखें. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से सुख, सौभाग्य और समृद्धि बढ़ती है.

  • शुक्रवार के दिन चींटी को चीनी मिलकर आटा खिलाएं, इससे आर्थिक लाभ होगा.

  • शुक्र को मजबूत करने के लिए भोजन में चीनी, चावल, दूध, दही और घी से बना खाना खाए.

  • मान्यता है कि सफेद कपड़े, वस्त्र, चावल, घी, चीनी आदि किसी कन्या को दान करने से कुंडली के शुक्र मजबूत होते हैं.

  • शुक्रवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते समय सफेद फूल अर्पित करें.

  • शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.

  • शुक्र ग्रह को सफेद रंग प्रिय है. इसलिए सफेद रंग के वस्त्र धारण करने से कुंडली के शुक्र मजबूत होते है.

  • पानी में इलायची डालकर स्नान करने से शुक्र ग्रह मजबूत होगा.


यह भी पढ़ें 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.