Zodiac Sings Importance, Shukra Transit 2022: ज्योतिष में शुक्र ग्रह का विशेष महत्त्व है. इन्हें कला, सौंदर्य, प्रेम, ऐश्वर्य, वैभव, सुख संपन्नता एवं आकर्षण का कारक ग्रह माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक़, शुक्र ग्रह (Shukra) 13 जुलाई को राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) कर मिथुन राशि (Mithun Rashi) में प्रवेश कर गए हैं. शुक्र वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर (Venus Transit in Taurus) किये हैं. यहां पर बुध (Budh) पहले से विराजमान है. इससे मिथुन राशि में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग (Laxminayana Yoga) का निर्माण हुआ है. ज्योतिष में यह योग बहुत ही शुभ कारक योग माना जाता है. यह योग 17 जुलाई तक रहेगा. इसके परिणाम स्वरूप अगला 3 दिन यानी 17 जुलाई तक इन राशियों के लिए बेहद शुभ समय होगा.


कुंभ राशि : कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर परम शुभ फलदायक होगा. इनका मिथुन राशि के पंचम भाव में गोचर करना कुंभ राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ फल दायक साबित होगा. इनके सुख संसाधनों में वृद्धि होगी. पैरेंट्स की तरफ से  शुभ समाचार मिलेगा. गृह एवं वाहन के सुख में सकारात्मक वृद्धि होगी. ये जातक नया वाहन या भवन खरीद सकते हैं. आय के स्रोत में वृद्धि होगी. अध्ययन-अध्यापन से जुड़े लोगों के लिए यह समय अत्यंत सुखकारी होगा.


कन्या राशि: कन्या लग्न के राज्य भाव में शुक्र का गोचर गृह और वाहन सुख में वृद्धि करेगा. जमीन जायदाद से जुड़े कार्यों में प्रगति होगी. ये जातक भूसंपत्ति या भवन खरीद सकते हैं. पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त होगा. इनके सम्मान में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का सहयोग और प्यार मिलेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आयेगी. धन में वृद्धि होगी.


तुला राशि: शुक्र का मिथुन राशि में गोचर इन्हें सामाजिक पद प्रतिष्ठा दिलाएगा. पिता के सुख सानिध्य में वृद्धि होगी. नौकरी और व्यापर में तरक्की होगी. सेहत के प्रति चिंतित हो सकते हैं. बौद्धिक व वैचारिक उन्नति होगी.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.