Monday Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है. सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है. इसलिए सोमवार के दिन भक्त व्रत रखते हैं और सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करते हैं. कहा जाता है कि भोलेनाथ बहुत भोले हैं और भक्तों से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. आज के दिन भगवान शिव की पूजा और उनसे जुड़े कुछ खास उपाय बेहद कारगर माने जाते हैं.


कहा जाता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुख शांति आती है और भक्तों पर शिवजी की कृपा बरसती है. आइए जानते हैं कि सोमवार के दिन किए जाने वाले इन उपायों के बारे में.


सच्चे मन से करें शिव आराधना
सोमवार के दिन भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने पर जीवन में आ रही तमाम मुश्किलों से छुटकारा मिलता है. शंकर भगवान को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए.


भोलेनाथ को चढ़ाएं ये चीजें 
सोमवार का दिन शिव पूजा के लिए समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ का अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि आज के दिन शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा, दूध और गंगाजल चढ़ाने से भगवान शंकर जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों का आशीर्वाद देते हैं.


शिव को लगाएं इन चीजों का भोग
सोमवार के दिन भगवान शिवजी को घी, शक्कर,गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है. भोग के बाद धूप और दीप से भोलेनाथ की आरती करें और प्रसाद का वितरण करें. ऐसा करने से शिव की कृपा से आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.


ये मंत्र दिलाएगा लाभ
सोमवार के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आज के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाना भी एक कारगर उपाय माना जाता है.


जरूरतमंद लोगों को करें दान
सोमवार के दिन स्नान ध्यान कर सफेद रंग के वस्त्रों पहनने चाहिए. इस दिन जरूरतमंदों को सफेद रंग की खाद्य सामग्री दान करना चाहिए. इससे कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और घर में सुख-शांति आती है. 


Shani Upay: शनि की साढ़े साती, ढैया, महादशा के प्रभाव से मुक्ति दिलाता है ये रहस्मयी उपाय, जरूर करें


Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के दिन जरूर करें ये 6 टोटके, चमक जाएगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.