Astrology, Sun Transit 2022: ज्योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह राशि परिवर्तन का सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है. पंचांग के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य देव 17 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का कन्या राशि में गोचर इन 3 राशियों के लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है.


सूर्य का कन्या राशि में गोचर 2022


सिंह राशि: सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश सिंह राशि वालों के लिए शुभ होगा. सूर्य गोचर के प्रभाव से इन्हें अच्छा धनलाभ हो सकता है क्योंकि सूर्य सिंह राशि से दूसरे स्थान में गोचर करेंगे. यह भाव धन और वाणी का भाव होता है. इसलिए सूर्य गोचर के दौरान आपको कहीं से कोई से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है या फिर कहीं काफी दिनों से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है या फिर आपका ट्रांसफर हो सकता है. नौकरी से जुड़े ये दोनों मामले आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाएंगे. व्यापार में अधिक मुनाफा होने के योग हैं. आपकी राशि के स्वामी खुद सूर्य ग्रह हैं. इसलिए सूर्य गोचर आप लोगों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है.


वृश्चिक राशि: कन्या राशि में सूर्य गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा. सूर्य का यह गोचर इनकम और लाभ के भाव में हो रहा है. इसलिए इस समय आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी होने की संभावना है. इनके प्रभाव से आपके धन कमाने के नए-नए स्रोत मिलेंगे. व्यापारियों को व्यापार से संबंधित नई डील मिलेगी जो इनके व्यापार के साथ ही साथ मुनाफे में बढ़ोतरी करेगी.  यदि प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते है तो आपको मुनाफा होगा. विदेश से जुड़ा कारोबार बेहद लाभ देगा.


धनु राशि: सूर्य गोचर के प्रभाव से धनु राशि के जातकों को व्यापार और करियर में सुनहरी सफलता मिलने के योग बनें हैं. सूर्य का गोचर धनु राशि के कर्मक्षेत्र और जॉब से जुड़े भाव में हो रहा है. इस लिए इस समय इन्हें नई नौकरी और तरक्की के मौके मिलेंगे.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.