August Surya-Budh Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार सभी ग्रहों का राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan 2022) समय -समय पर होता रहता है. इन सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन का समय अलग-अलग है. यह समय उनकी चाल पर निर्भर करता है. सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर (Grah Rashi Parivartan 2022 Effect) सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य (Surya) और बुद्धि के दाता बुध ग्रह (Budh Grah) भी अगस्त के महीने में राशि परिवर्तन (Surya-Budh Grah Rashi Parivartan 2022) करने जा रहें हैं.


सूर्य देव (Surya Dev) 17 अगस्त को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि (Leo Zodiac) में प्रवेश करेंगे. सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य देव हैं. अर्थात सूर्य स्वराशि सिंह में 17 अगस्त को गोचर करेंगे. वहीं बुध ग्रह 22 अगस्त 2022 को कन्या राशि (Virgo) में प्रवेश करेंगे. कन्या राशि के स्वामी बुध देव हैं. ऐसे में सूर्य और बुध के राशि परिवर्तन (Surya-Budh Rashi Parivartan 2022) से सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन इन 3 राशियों पर सूर्य और बुध की विशेष मेहरबानी होगी.


सिंह राशि (Leo): ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक, सूर्य (Surya) सिंह राशि के लग्न भाव में गोचर करेंगे. लग्न भाव धनलाभ की दृष्टि से बेहद खास भाव माना जाता है. ऐसे में सूर्य का सिंह राशि में गोचर की अवधि इन जातकों की आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगी. काफी दिनों से रुका हुआ पैसा इन्हें वापस मिलेगा. विदेश व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ होगा. नौकरी में तरक्की हो सकती है.


कन्या राशि (Virgo): इस राशि के लग्न भाव में सूर्य के गोचर (Surya Gochar 2022) से इन जातकों की सेहत अच्छी रहेगी. नौकरी में मनचाहा बदलाव हो सकता है. फंसा हुआ पैसा वापस आ सकता है. जो काम बहुत दिनों से पेंडिंग में पड़े हुए हैं. वे इस दौरान पूरे होंगे.


मकर राशि (Capricorn): कन्या राशि (Virgo)  में बुध गोचर (Budh Gochar 2022) से मकर राशि के जातकों के लिए अच्छा दिन आयेगा. इस दौरान इन्हें नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. जो लोग व्यापार से जुड़े हुए हैं उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सकता है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.